21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 27 नवंबर से

पटना : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आगामी 27 नवंबर से शुरू होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्रा ने पत्रकारों को बताया कि मंत्रिपरिषद ने आगामी 27 नवंबर से बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम […]

पटना : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आगामी 27 नवंबर से शुरू होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्रा ने पत्रकारों को बताया कि मंत्रिपरिषद ने आगामी 27 नवंबर से बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान कर दी है. बिहार विधानमंडल का यह शीतकालीन सत्र आगामी 27 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगा.

उल्लेखनीय है कि गत जुलाई में होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर जदयू की तेजस्वी यादव से जनता के बीच जाकर स्पष्टीकरण दिए जाने की मांग को राजद ने ठुकरा दिया था. इसके बाद नीतीश के महागठबंधन के दो अन्य घटक दलों राजद और कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा के साथ मिलकर प्रदेश में राजग की नयी सरकार बना लेने के बाद बिहार विधानमंडल की यह दूसरी बैठक होगी. बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने आज कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की.

ये भी पढ़ें… बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 30 एजेंडों पर लगी मुहर, भूदान की जमीनें बांटने की होगी जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें