21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम पैसा मिलने पर महिला मतदानकर्मियों का हंगामा

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग में लोकसभा चुनाव में लगायी गयी वीपीटी महिला मतदानकर्मियों ने बुधवार को कम पैसा मिलने पर रुपये लेने से इनकार करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. महिला मतदानकर्मियों ने कुछ देर के लिए अशोक राजपथ को जाम भी किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अनुमंडल […]

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग में लोकसभा चुनाव में लगायी गयी वीपीटी महिला मतदानकर्मियों ने बुधवार को कम पैसा मिलने पर रुपये लेने से इनकार करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. महिला मतदानकर्मियों ने कुछ देर के लिए अशोक राजपथ को जाम भी किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी त्याग राजन एसएम को भी महिला कर्मियों का आक्रोश ङोलना पड़ा.

हालांकि, बाद में हंगामा कर रहे मतदान कर्मियों को समझा बुझा कर एसडीओ ने मामले को शांत कराया और जिलाधिकारी द्वारा निर्गत राशि वितरण की सूची दिखा मामले को शांत कराया. दरअसल पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के 298 मतदान केंद्रों पर वीपीटी महिला मतदान कर्मियों को लगाया गया है. जो विभिन्न विद्यालयों में शिक्षिकाएं हैं. इन महिलाओं को बुधवार के दिन राशि व सामग्री लेने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग में बुलाया गया.

इसी दरम्यान जब राशि वितरण शुरू हुआ तो 1050 रुपये दिये जा रहे थे. इसका महिलाओं ने विरोध कर दिया. विरोध पर उतरी महिलाओं का कहना था कि 1650 रुपये की राशि दी जाये. फिर महिलाएं राशि लेने से इनकार करते हुए सड़कों पर आ गयीं और अशोक राजपथ को जाम कर दिया. एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. हंगामा की यह स्थिति कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के सामग्री वितरण केंद्र एफएनएस एकेडमी में दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें