Advertisement
पटना : कोटा-पटना एक्स 38 घंटे तो दिल्ली-पटना 22 घंटे खुली लेट
पटना : दिल्ली, मुंबई, कोटा, बेंगलुरु आदि शहरों में रहने वाले बिहार के लोग दो-तीन माह पहले से ही टिकट आरक्षित करवा चुके हैं, ताकि छठ पर्व में ससमय घर पहुंच सकें. छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी सुनिश्चित किया, ताकि यात्रियों […]
पटना : दिल्ली, मुंबई, कोटा, बेंगलुरु आदि शहरों में रहने वाले बिहार के लोग दो-तीन माह पहले से ही टिकट आरक्षित करवा चुके हैं, ताकि छठ पर्व में ससमय घर पहुंच सकें. छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी सुनिश्चित किया, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो सके. लेकिन, नियमित ट्रेनें हों या फिर स्पेशल ट्रेनें, सभी ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं.
स्थिति यह है कि रविवार को खुलनेवाली कोटा स्पेशल कोटा-पटना एक्सप्रेस 38 घंटे बाद रि-शेड्यूल होकर रवाना हुई और अब 40 घंटे विलंब से चल रही है. इतना ही नहीं, ट्रेन संख्या 04024 दिल्ली-पटना-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन को सोमवार को आनंद विहार से खुलना था, लेकिन इसे 22 घंटे रि-शेड्यूल किया गया और मंगलवार को रवाना किया गया. इस स्थिति में रेल यात्रियों की पूरा शेड्यूल बिगड़ जा रहा है.
नियमित ट्रेनें भी घंटों विलंब से पहुंच रहीं जंक्शन : दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस हो या फिर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस.
सभी मंगलवार को घंटों विलंब से जंक्शन पहुंचीं. वहीं, मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, जम्मू तवी-राजेंद्र नगर अर्चना एक्सप्रेस और ब्रांद्रा-पटना हमसफर एक्सप्रेस भी विलंब से जंक्शन पहुंचीं. अमूमन ट्रेनें डेढ़ घंटे से लेकर साढ़े पांच घंटे तक विलंब से पहुंचीं. विलंब परिचालन की वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
स्पेशल ट्रेनें भी घंटों हैं विलंब : दिल्ली-पटना-दिल्ली, दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली, दिल्ली-जयनगर-दिल्ली पूजा स्पेशल के साथ-साथ कोटा-पटना-कोटा, हबीबगंज-पटना-हबीबगंज, टाटा-पटना-टाटा आदि जगहों से पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित किया गया, ताकि पर्व के दौरान आने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो. लेकिन, पूजा स्पेशल ट्रेनों की रफ्तार काफी धीमी है, जिससे सफर के दौरान यात्री काफी परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement