Advertisement
पटना : सुबह से लेकर शाम तक रहा गांधी सेतु पर जाम
पटना सिटी : छठ को लेकर गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. अपने गांव व घर जाने वालों की संख्या में इजाफा होने के कारण यह स्थिति बनी है. मंगलवार को महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव था. सुबह लगभग आठ बजे से दस बजे तक वन वे परिचालन स्थल से […]
पटना सिटी : छठ को लेकर गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. अपने गांव व घर जाने वालों की संख्या में इजाफा होने के कारण यह स्थिति बनी है. मंगलवार को महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव था.
सुबह लगभग आठ बजे से दस बजे तक वन वे परिचालन स्थल से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक सेतु पर जाम की समस्या कायम थी. इसके बाद दोपहर से शाम तक वाहनों का दबाव बना रहा. स्थिति यह थी कि रुक-रुक कर लग रहे जाम की वजह से लोगों को परेशानी हुई. इस दरम्यान वाहनों की रफ्तार दम तोड़ती रही. यातायात थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनसुख ने बताया कि जाम की स्थिति से निबटने के लिए सुबह से शाम तक मालवाहक वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को निकाला गया. शाम में यात्री वाहनों की तादाद कम होने की स्थिति में मालवाहक वाहनों को सेतु से निकाला गया.
सेतु पर जाम की यह समस्या पटना से हाजीपुर जाने वाले मार्ग पर जीरो माइल से लेकर वन वे परिचालन स्थल तक थी. सबसे अधिक परेशानी तो सेतु के बीच में फंसे लोगों को हुई.
इधर, गंगा स्नान के लिए छठ व्रतियों की भीड़ व सड़कों पर सजी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ से अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ पर भी मंगलवार को रुक-रुक कर जाम लगता रहा. शाम के समय पश्चिम दरवाजा से लेकर चौक के बीच में जाम की समस्या थी.
, तो गायघाट के पास भी यही स्थिति दिखी. सुबह से ही व्रतियों की टोली गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंच रही थी. इस वजह से वहां जाम की स्थिति बन गयी थी. सुदर्शन पथ में भी चौकशिकारपुर नाला पर से लेकर कुम्हरार के बीच में जाम की स्थिति कायम थी.
और जाम से मंत्री व मेयर को लौटना पड़ा
गंगा घाटों पर छठ की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार की शाम सूबे के नगर विकास मंत्री महेश्वरी हजारी आ रहे थे, अशोक राजपथ पर लगे जाम की स्थिति को देख मंत्री ने बगैर निरीक्षण के लौट गये. बताया जाता है कि पत्थर की मस्जिद सुल्तानगंज से लेकर त्रिपोलिया के बीच जाम की स्थिति कायम थी. इस कारण मंत्री लौट गये. कुछ ऐसी ही स्थिति महापौर सीता साहू के साथ भी हुई, वे भी जाम में फंस लौटीं.
इधर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार गायघाट के पास मंत्री व महापौर के आने का इंतजार करते रहे.बाद में उनके वापस लौटने की खबर पर अधिकारी भी लौटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement