Advertisement
पटना : विश्व बैंक के सहयोग से जहानाबाद व मधुबनी में मिलेगा स्वच्छ पानी
पटना : विश्व बैंक की सहायता से ग्रामीण इलाके में स्वच्छ पानी पहुंचाने की योजना में मधुबनी व जहानाबाद जिले को शामिल कर लिया गया है. इन दोनों को शामिल किये जाने के बाद अब 12 जिले में जलापूर्ति योजना पर काम होगा. पहले से दस जिले में जलापूर्ति योजना के तहत स्वच्छ पानी पहुंचाने […]
पटना : विश्व बैंक की सहायता से ग्रामीण इलाके में स्वच्छ पानी पहुंचाने की योजना में मधुबनी व जहानाबाद जिले को शामिल कर लिया गया है. इन दोनों को शामिल किये जाने के बाद अब 12 जिले में जलापूर्ति योजना पर काम होगा.
पहले से दस जिले में जलापूर्ति योजना के तहत स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए काम हो रहा है. इसमें पटना,नालंदा, नवादा , बेगूसराय , मुंगेर के, बांका , पूर्णिया , मुजफ्फरपुर, सारण व बेतिया शामिल है.
इन जिले में 1606 करोड़ से जलापूर्ति योजना पर काम पूरा होगा. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत केंद्र व राज्य सरकार सहित विश्व बैंक के सहयोग से ग्रामीण जलापूर्ति व स्वच्छता परियोजना के अंतर्गत योजना पर काम होना है. पीएचइडी विभाग नयी जलापूर्ति योजना के निर्माण पर काम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.योजना की खासियत है कि नयी जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण होने के अलावा पांच साल तक उसके रख-रखाव की व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement