इसके बाद वह चालक को गाड़ी पार्क करने को कह कर कुछ काम से लोकनायक भवन में चला गया. इसी दौरान दस-दस का नोट गिरा कर कार चालक को उलझा दिया और कार की पिछली सीट पर रखे बैग को लेकर महिला निकल गयी. इसके बाद उनके बैग को एक्जीविशन रोड स्थित बिग बाजार के सामने पार्किंग में लगी एक बाइक के ऊपर से बरामद किया गया. उक्त बैग राजेश की थी. पुलिस ने जब मामले की जांच की और बिग बाजार इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो उसमें एक महिला द्वारा उक्त बैग को रखते हुए देखा गया और महिला उक्त बैग में रहे रुपयों को अपने पर्स में रख रही थी. इसके बाद यह खुलासा हुआ कि महिलाओं का गैंग भी इस काम में संलिप्त है.
Advertisement
पटना के अपराध जगत में महिलाओं की भी इंट्री
पटना : महानगरों की तर्ज पर अब पटना के अपराध जगत में महिलाओं की इंट्री हो चुकी है. लूट, हत्या, ब्लैकमेलिंग, पॉकेटमारी, चोरी, बच्चों के लाॅकेट काटना, दस-दस का नोट गिरा कार की पिछली सीट से बैग या पर्स उड़ाने आदि जैसे संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रही है. लुटेरों के गिरोह तक का […]
पटना : महानगरों की तर्ज पर अब पटना के अपराध जगत में महिलाओं की इंट्री हो चुकी है. लूट, हत्या, ब्लैकमेलिंग, पॉकेटमारी, चोरी, बच्चों के लाॅकेट काटना, दस-दस का नोट गिरा कार की पिछली सीट से बैग या पर्स उड़ाने आदि जैसे संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रही है. लुटेरों के गिरोह तक का संचालन कर रही है. पटना पुलिस के पास कई ऐसे मामले सामने आये, जिसमें महिलाओं की संलिप्तता सामने आयी और उन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसके साथ ही पुलिस को उन मामलों में सुलझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कार से सामान उड़ाने वाली महिला गैंग पटना में सक्रिय
कार की पिछली सीट से सामान उड़ाने वाली महिला गैंग भी पटना में सक्रिय है, जो अभी तक पकड़ी नहीं गयी है. कोतवाली, गांधी मैदान, कदमकुआं आदि थाना क्षेत्र में कार की पिछली सीट से सामान उड़ाने की कई घटनाएं सामने आयी, लेकिन यह किसने किया पुलिस को जानकारी नहीं मिल पायी. कोतवाली थाने के डाकबंगला चौराहा पर लोकनायक भवन के पास राजेश कुमार ने अपनी बैग पिछली सीट पर रख दी, जिसमें 20 हजार नकद व अन्य कागजात थे.
ब्लैकमेलिंग कर राहगीरों को लूट रहीं
स्टेशन गोलंबर, मौर्य लोक कॉम्पलेक्स आदि जगहों पर कुछ ऐसी महिलाओं का गिरोह है जो राहगीरों को अपनी हुस्न की जाल में रात में फंसाती है और उन्हें अंधेरे जगहों पर इर्द-गिर्द ले जाती है. इसके बाद उन पर रेप का केस करने की धमकी देने के बाद डराती-धमकाती है और सारे पैसे छीन कर वहां से निकल जाती है. पुलिस ने इस गिरोह के कई महिला सदस्यों को पकड़ा. इसके साथ ही महिलाओं का एक गैंग टेंपो में भी पॉकेट से पर्स निकालने और डरा-धमका कर दिनदहाड़े लूट करते हुए पकड़ी गयी. इसमें टेंपो चालकों की भी सहभागिता सामने आ चुकी है. गिरोह की एक महिला टेंपो में पहले से बैठी रहती थी और जैसे ही दूसरा कोई उसमें बैठता तो फिर कुछ दूर जाने पर उक्त महिला केस करने की धमकी देकर यात्रियों से पैसे छीन लेती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement