पटना में पकड़ा गया भागलपुर से जा रहा सोना तस्कर

अमृतसर निवासी भूपेंद्र सिंह को दुबई के सोना और करीब सात लाख कैश के साथ किया गया गिरफ्तार भागलपुर के कई लोगों के चेक व एक डायरी भी बरामद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-4 पर भागलपुर-लोकमान्य तिलक ट्रेन से पकड़ा पटना/भागलपुर : कस्टम विभाग ने पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2017 4:58 AM

अमृतसर निवासी भूपेंद्र सिंह को दुबई के सोना और करीब सात लाख कैश के साथ किया गया गिरफ्तार

भागलपुर के कई लोगों के चेक व एक डायरी भी बरामद
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-4 पर भागलपुर-लोकमान्य तिलक ट्रेन से पकड़ा
पटना/भागलपुर : कस्टम विभाग ने पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से शुक्रवार की देर शाम भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से अमृतसर निवासी भूपेंद्र सिंह को एक करोड़ सात लाख रुपये के सोने के साथ गिरफ्तार किया. तस्करी का यह सोना लेकर वह भागलपुर से आ रहा था और पटना में एक दिन रुक कर इसे यहां के कई व्यापारियों को सप्लाई करने की योजना थी. परंतु उसे कस्टम के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान भूपेंद्र सिंह के पास से
"1.07 करोड़ का…
कई टुकड़ों में मौजूद दो किलो 388 ग्राम के सोने के बिस्कुट और 900 ग्राम से ज्यादा के सोने के गहने बरामद हुए हैं. इसकी सोने की बाजार में कीमत एक करोड़ से ज्यादा बतायी जा रही है. इसके अलावा उसके पास से सात लाख रुपये से ज्यादा के कैश भी बरामद हुए हैं. बरामद किये गये सभी सोने और गहने दुबई के बने हुए हैं और इससे संबंधित कोई कागजात भी संबंधित व्यक्ति के पास नहीं मिला है. इससे यह पूरी तरह से स्पष्ट होता है कि यह सोना तस्करी का है. फिलहाल इससे जुड़े सभी मामलों की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग के अधिकारी भागलपुर से ही इसका पीछे करते हुए यहां तक आये थे.
दुबई से पाकिस्तान के रास्ते आया था भारत : भूपेंद्र सिंह के पास से एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें कई लोगों का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा है. इनकी जांच भी चल रही है. इन लोगों से इसका क्या कनेक्शन है, यह भी कस्टम विभाग पता लगाने में जुटा हुआ है. अब तक की जांच में यह भी पता चल रहा है कि वह पाकिस्तान के रास्ते अमृतसर होते हुए दुबई का सोना तस्कर करके लाया गया था. इस मामले पर भी पूछताछ चल रही है. ताकि स्मगलिंग के पूरे रूट का पता चल सके.
"1.07 करोड़ का तस्करी का सोना जब्त, पटना में सप्लाई करने की थी तैयारी
तस्कर के पास जिनके चेक मिले उनसे हो सकती है पूछताछ
अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि भूपेंद्र सिंह सोना लेकर अमृतसर से सीधे भागलपुर पहुंचा था. यहां कई लोगों को सोना बेचने के बाद बचा हुआ सोना पटना में कुछ व्यापारियों को बेचते हुए वापस अमृतसर लौटने वाला था. 21 अक्तूबर की शाम को राजधानी एक्सप्रेस से नयी दिल्ली लौटने का टिकट भी था. नयी दिल्ली से वह अमृतसर चला जाता. उसने भागलपुर में जिन लोगों को सोना बेचा है, उनके दिये लाखों के चेक भी
जिनके चेक मिले…
उसके पास से बरामद हुए हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भागलपुर में किन-किन लोगों को कितना सोना उसने बेचा है और न ही स्पष्ट रूप से यह पता चल पाया है कि पटना में वह किसे सोना बेचने जा रहा था. इस मामले की फिलहाल पूछताछ चल रही है. भूपेंद्र के पास से जिन लोगों के दिये हुए चेक बरामद हुए हैं, उनसे भी पूछताछ की जा सकती है. इन लोगों का डिटेल पता किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version