Advertisement
बाढ़ : डूबने से दो किशोरियों की गयी जान
दर्दनाक. एक साथ नदी में स्नान करने गयी थीं दोनों सहेलियां बाढ़ : दीपावली की तैयारी में मशगूल दो किशोरियों की मौत टाल क्षेत्र की बाड़ी नदी में डूब जाने से बुधवार को हो गयी. यह हादसा भदौर थाना के कृतिचक गांव में हुआ है. मृतका के घर में इस हादसे के बाद मातम पसर […]
दर्दनाक. एक साथ नदी में स्नान करने गयी थीं दोनों सहेलियां
बाढ़ : दीपावली की तैयारी में मशगूल दो किशोरियों की मौत टाल क्षेत्र की बाड़ी नदी में डूब जाने से बुधवार को हो गयी. यह हादसा भदौर थाना के कृतिचक गांव में हुआ है. मृतका के घर में इस हादसे के बाद मातम पसर गया. जानकारी के अनुसार कृतिचक गांव में बुधवार की दोपहर दीपावली की तैयारी के सिलसिले में घर की साफ-सफाई करने के बाद प्रतिमा कुमारी (12 वर्ष) और शिवानी कुमारी (13 वर्ष) एक साथ बाड़ी नदी में स्नान करने के लिए गयीं.
दोनों के बीच नदी किनारे स्थित घाट पर हंसी-ठिठोली हो रही थी. इसी दौरान दोनों नदी में फिसल कर गिर गयीं और गहरे पानी में चली गयीं. इसके बाद दोनों ने मदद के लिए आसपास के लोगों को पुकारा, लेकिन ग्रामीण जब पहुंचे और दोनों को निकाला उनकी मौत हो चुकी थी. इस हादसे के बाद ग्रामीणों में मातम छा गया. पुलिस ने दोनों किशोरियों के शवों का पोस्टमार्टम बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में देर शाम को करा कर परिजनों को सौंप दिया.
भदौर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में यूडी मौत का मामला थाने में दर्ज किया गया है. दोपहर को मोहन राम की बेटी प्रतिमा कुमारी और संजय राम की पुत्री शिवानी कुमारी घर में खुशी-खुशी साफ सफाई की.
लक्ष्मी आने की आस में दोनों सहेलियां उत्साहित थीं. घर वालों को दोनों यह कह कर बाहर निकलीं कि स्नान कर आ रही हैं. जो बचा हुआ काम है वह आकर पूरा करेंगी. अभी घरौंदा बनाना है. वहीं, रंगोली भी बची हुई है, लेकिन सब कुछ काल के हाथ में फंस कर बर्बाद हो गया. दोनों के शवों को देख कर परिजन फूट-फूट कर रो रहे थे.
मोहन राम और संजय राम गांव से बाहर दूसरे प्रांत में मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन कर रहे हैं. दीपावली पर बड़े अरमान से वे दीपावली मनाने गांव आये थे. सुख- संपत्ति की आस पूरी न हो सकी. वहीं घर की ‘लक्ष्मी’ भी चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement