Advertisement
फुलवारीशरीफ : बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह धराये
फुलवारीशरीफ : गोपालपुर पुलिस ने बुधवार को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से चोरी की चार बाइकें बरामद की गयी हैं. पुलिस ने इलाहीबाग में वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर चार युवकों को रोका, मगर पुलिस को देखते ही बाइक […]
फुलवारीशरीफ : गोपालपुर पुलिस ने बुधवार को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से चोरी की चार बाइकें बरामद की गयी हैं.
पुलिस ने इलाहीबाग में वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर चार युवकों को रोका, मगर पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगे.
इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर बेगमपुर बाइपास के विकास कुमार,उत्पलकांत, राघोपुर वैशाली के रोहित कुमार व पाली के शिवम यादव को पकड़ा. कड़ी पूछताछ उन्होंने बताया कि यह दोनों बाइकें चोरी की हैं.इन लोगोंकी निशानदेही से पटना सिटी के नून के चौराहा से रितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से भी एक बाइक बरामद की गयी.
रितेश से जब पूछताछ की गयी, तो संपतचक के सागर कुमार को पकड़ा गया. इसके पास से भी चोरी की एक बाइक बरामद की गयी. इन लोगों ने बताया कि बाइक चोरी के बाद आसपास के इलाकों में कम दाम पर बेच देते थे. डीएसपी सदर सुशांत सरोज ने बताया कि इस गिरोह में दस-बारह युवक हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement