Advertisement
पटना : पांच करोड़ की होगी आतिशबाजी
पटना सिटी : रोशनी पर्व दीपावली में प्रशासन द्वारा अतिशबाजी पर नकेल कसने के बाद भी पांच करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान व्यापारियों की ओर से लगाया जा रहा है.थोक पटाखा दुकानों पर प्रशासन द्वारा नकेल कसने की स्थिति में भी मौसमी कारोबारियों की ओर से सजायी गयी खुदरा दुकानों में हुई है. […]
पटना सिटी : रोशनी पर्व दीपावली में प्रशासन द्वारा अतिशबाजी पर नकेल कसने के बाद भी पांच करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान व्यापारियों की ओर से लगाया जा रहा है.थोक पटाखा दुकानों पर प्रशासन द्वारा नकेल कसने की स्थिति में भी मौसमी कारोबारियों की ओर से सजायी गयी खुदरा दुकानों में हुई है.
बाजार सूत्रों की मानें, तो लगभग पांच करोड़ रुपये के आतिशबाजी का कारोबार दीपावली में हुआ है. उम्मीद है गुरुवार को भी व्यापारिक कामकाज होगा. दरअसल लगातार दो वर्षों से प्रशासन की सख्ती की स्थिति में बीते सोमवार से जबरन खुदरा दुकानदारों ने पटाखा की दुकानें खोल दीं. जहां बीते वर्ष के संग्रहित पटाखाें को बेचा जा रहा है.
परंपरागत और फैंसी पटाखों का रहेगा जलवा
आतिशबाजी के प्रशासन की सख्ती से भले ही नया आइटम पटाखा का बाजार में नहीं आया है. इसके बाद भी परंपरागत व फैंसी आइटम का जलवा होगा. बीते वर्ष के दर्जनों फैंसी आइटम बाजार में उपलब्ध हैं. दीपावली में गुलजार रहने वाले आतिशबाजी के बाजार में प्रशासन की सख्ती से वीरानी छायी हुई है.
आतिशबाजी के बाजार में परंपरागत आइटमों का क्रेज भी कायम है. इसमें बीड़ी बम, रॉकेट, अनार, चटाई बम, घिरनी व फुलझड़ी का भी जलवा छाया हुआ है. दुकानदार के अनुसार प्रशासन द्वारा दुकानें बंद करा दिये जाने से भी कारोबार पर प्रतिकूल पड़ा है. अब कारोबार पटना पर आश्रित है. पटना की मंडियों में तमिलनाडु के उत्तर काशी जिला से परंपरागत और फैंसी पटाखा बिक्री के लिए आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement