पटना : बिहार प्रदेश समाजवादी पार्टी के राज्य सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव दूसरी बार प्रदेश के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गये.पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह, मीडिया प्रभारी श्रीभगवान प्रभाकर ने कहा कि देवेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में सपा मुद्दे पर आधारित लंबी लड़ाई व राजनीति में लगातार होते जा रहे अवमूल्यन को रोकने की लड़ाई लड़ रही है.
निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकानाएं देने वालों में हाजी मो हदरीस, रामकुमार यादव, अमन कुमार, धर्मवीर यादव, देवेंद्र सिंह, सुनील मंडल, सीता सरोजनी, आफताब आलम आदि शामिल हैं. नीतीश कुमार, प्रमोद सिंह, दिलीप केशरी,रिंकू पासवान सहित अन्य नेता शामिल है.