Advertisement
बिहार : अवैध बालू खनन करते 12 नाविक व मजदूर गिरफ्तार
मनेर : वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पटना पुलिस की गठित टीम ने रविवार को मनेर थाने पहुंची. इस दौरान पटना पुलिस व मनेर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से मनेर, बिहटा व आसपास के क्षेत्रों में अवैध तरीके से खनन किये जा रहे बालू घाटों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने […]
मनेर : वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पटना पुलिस की गठित टीम ने रविवार को मनेर थाने पहुंची. इस दौरान पटना पुलिस व मनेर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से मनेर, बिहटा व आसपास के क्षेत्रों में अवैध तरीके से खनन किये जा रहे बालू घाटों पर छापेमारी की.
इस दौरान पुलिस ने हल्दीछपरा गंगा घाट, संगम घाट और सुअरमरवां, चौरासी स्थित सोन नदी के बालू घाटों पर नाविकों और मजदूरों को अवैध बालू खनन करते हुए पाया. पुलिस टीम को देख कर नाविक और मजदूर इधर- उधर नाव को लेकर भागने लगे. घंटों बालू घाट व गंगा घाटों पर हड़कंप मचा रहा. पुलिस ने हल्दीछपरा, गंगा घाट, संगम घाट व इसके आसपास में भारी मात्रा में स्टॉक कर रखा अवैध बालू पाया. इसके बाद पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाविकों व मजदूरों को एकत्रित कर लाउडस्पीकर से सूचित करते हुए कहा कि अभी से ही सभी लोग बालू का उठाव करना बंद करें.
अन्यथा पकड़े जाने पर जेल भेजा जायेगा. वहीं, गंगा व संगम के किनारे स्टॉक कर रखे गये अवैध बालू को मनेर पुलिस ने जब्त नहीं किया है. इसके बाद पुलिस टीम नाव के सहारे नदी से होते हुए सोन नदी के सुअरमरवां व चौरासी समेत बालू घाटों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने करीब 12 नाविकों व मजदूरों को अवैध खनन करते हुए गिरफ्तार कर थाने ले आयी . इसके अलावा कई नावों को भी जब्त किया है.
रात तक पुलिस टीम मनेर व बिहटा क्षेत्र के घाटों पर लगातार छापेमारी करने में जुटी रही. छापेमारी टीम में बिहटा इंस्पेक्टर अब्दुल गफ्फार, मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, एसआई अखिलेश कुमार, महेंद्र सिंह, आरके दास व सैप के जवान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा दर्जनों जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. इस मामले में पटना पश्चिमी सिटी एसपी रवींद्र कुमार ने बताया कि अवैध बालू उठाव होने की सूचना लगातार मिल रही थी. इसके बाद पुलिस को कार्रवाई करने के लिए घाटों पर भेजा गया है.
जो बालू स्टॉक कर नदी के किनारे रखे गये हैं. उसे खनन विभाग के पदाधिकारी ही स्पष्ट कर सकेंगे कि बालू वैध या अवैध. अवैध बालू उठाव करते कोई भी पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि छापेमारी के क्रम में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी घाटों पर जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement