Advertisement
बिहटा : एक छात्र की मौत, दो घायल
बिहटा : पटना-बक्सर मुख्य मार्ग में शनिवार की शाम बिहटा,देवकुली के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक पर सवार तीन छात्रों को रौंद दिया, जिसमें एक छात्र की मौत घटनास्थल पर हो गयी, वहीं दो अन्य छात्र गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गये. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस […]
बिहटा : पटना-बक्सर मुख्य मार्ग में शनिवार की शाम बिहटा,देवकुली के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक पर सवार तीन छात्रों को रौंद दिया, जिसमें एक छात्र की मौत घटनास्थल पर हो गयी, वहीं दो अन्य छात्र गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गये.
घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर घायल छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने घायलों काे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. मृतक की पहचान देवकुली के गुलाम अलीचक निवासी पिता स्व अजय राय के पुत्र रंजन कुमार राय (18) के रूप में की जा रही है.
घायलों में रजत कुमार(14) और मिथिलेश राय का पुत्र राजा कुमार (14) शामिल हैं. बताया जाता है की रंजन अपनी बाइक पर दोनों ममेरे भाइयों सह सहपाठी राजा और रजत को बैठा कर देवकुली मोड़ पर कोचिंग करने जा रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. घटना को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित भीड़ का कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों की निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि मृतक मूल निवासी बिहटा के कौड़िया पाली का रहने वाला था. कुछ वर्ष पूर्व ही उसके माता- पिता का आकस्मिक निधन हो गया था.
घर का इकलौता संतान होने के कारण ननिहाल वाले उसे अपने पास रख कर पढ़ा रहे थे. शनिवार को रोज की भांति रंजन मैट्रिक का कोचिंग करने घर से अपने सहपाठी ममरे भाइयों रजत और राजा के साथ निकला था.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. थानाप्रभारी राघव दयाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल छात्रों में एक कि हालात गंभीर बतायी जा रही है, जिसका इलाज पटना में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement