दो सितंबर 1997 को तत्कालीन रेल थानाप्रभारी पशुपति सिंह के साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, 17 जून, 2006 को तत्कालीन मंडल काराधीक्षक ललन सिन्हा के साथ कारा के अंदर जान मारने की धमकी व गाली-गलौज करने, प्रखंड कार्यालय पर धरना दे रहे आंदर थाने के बेलवासा गांव के सुभाष यादव को गोली मारने और 28 अगस्त, 2005 को थानाध्यक्ष की ओर से लाइसेंसी हथियार जमा करने के निर्देश नहीं मानने के मामले में गवाही बंद कर दी है.
Advertisement
शहाबुद्दीन पर पत्रकार हत्याकांड में चलेगा केस
मुजफ्फरपुर: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर मुकदमा चलेगा. सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुपम कुमारी ने शुक्रवार को सात लोगों पर संज्ञान लिया है. सुनवाई के लिए अगली तिथि 17 अक्तूबर तय की गयी है. सीवान जेल में बंद लड्डन मियां की पेशी भी इसी दिन होगी. […]
मुजफ्फरपुर: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर मुकदमा चलेगा. सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुपम कुमारी ने शुक्रवार को सात लोगों पर संज्ञान लिया है. सुनवाई के लिए अगली तिथि 17 अक्तूबर तय की गयी है. सीवान जेल में बंद लड्डन मियां की पेशी भी इसी दिन होगी. अब सभी पर धारा 302, 120 बी व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा चलेगा. सुनवाई के दौरान सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक एएच खान व दूसरे पक्ष से अधिवक्ता शरद सिन्हा और दिलीप कुमार मौजूद थे.
इन पर हुआ संज्ञान खुदी राम बोस केंद्रीय कारा से कड़ी सुरक्षा के बीच रिशु कुमार जायसवाल, राजेश कुमार, रोहित कुमार सोनी, विजय कुमार गुप्ता, अजरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां व सोनू कुमार गुप्ता की पेशी विशेष सीबीआई काेर्ट में करायी गयी. इन सभी पर संज्ञान लिया गया है. सीबीआई के डीएसपी सह अनुसंधानक सुनील सिंह रावत ने 21 अगस्त को पूर्व सांसद समेत सात लोगों पर चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें सभी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य बताया था. 13 मई, 2016 को सीवान के रेलवे स्टेशन रोड स्थित फल मंडी के पास पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
गवाह प्रस्तुत नहीं करने पर कोर्ट ने चार मामलों में बंद की गवाही
सीवान. सीवान के मंडलकारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को शहाबुद्दीन से जुड़े 11 मामलों की सुनवाई हुई. इस दौरान पूर्व सांसद की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये तिहाड़ जेल से पेशी हुई. सुनवाई के दौरान एसीजेएम-3 मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अभियोजन की ओर से गवाह प्रस्तुत नहीं करने पर चार मामलों में गवाही बंद करा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement