Advertisement
मसौढ़ी : करेंट से किशारी की मौत सड़क पर उतरे ग्रामीण
मसौढ़ी : थाना के नहवां गांव में बुधवार की सुबह खेत के बधार में घास काटने गयी 12 वर्षीया किशोरी की विद्युत प्रवाहित एलटी तार की चपेट में आने से मौत हो गयी.मृत बच्ची रूबी कुमारी स्थानीय गांव निवासी भीमसेन पासवान की पुत्री थी. घटना के बाद मृतका के परिजन व अन्य ग्रामीणों ने मुआवजे […]
मसौढ़ी : थाना के नहवां गांव में बुधवार की सुबह खेत के बधार में घास काटने गयी 12 वर्षीया किशोरी की विद्युत प्रवाहित एलटी तार की चपेट में आने से मौत हो गयी.मृत बच्ची रूबी कुमारी स्थानीय गांव निवासी भीमसेन पासवान की पुत्री थी. घटना के बाद मृतका के परिजन व अन्य ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख घंटों हंगामा किया .
ग्रामीणों का आरोप था कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण इन दिनों कुछ लोग खेतों में नंगा तार बिछा कर पंप सेट से फसलों की सिंचाई कर करते हैं, जिस पर कोई रोक नहीं लगायी जाती. बुधवार को सुधीरचक गांव का नरेश सिंह भी इसी तरह खेतों में नंगा तार बिछा कर धान की फसल पटा रहा था .
इसी बीच जब रूबी वहां घास काटने पहुंची, तो वह बिजली के तार की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी . ग्रामीणों ने यह भी बताया कि घटना के बाद नरेश सिंह तार लपेट कर मौके से निकल भागा . इधर, उक्त घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मसौढ़ी बीडीओ कृष्ण मुरारी व स्थानीय पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया .
बाद में मृतक के परिजनों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मुखिया द्वारा तीन हजार रुपये दिये गये. इसके बाद लोग शांत हुए . इस संबंध में सुधीरचक गांव के नरेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement