9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जेपी व नानाजी देशमुख को भाजपा ने किया याद

पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण व जनसंघ के संस्थापकों में से एक नानाजी देखमुख को समारोहपूर्वक याद किया गया. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण ने दो बड़ी लड़ाई लड़ी. पहली देश की आजादी की, दूसरी आजादी के बाद भारत के […]

पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण व जनसंघ के संस्थापकों में से एक नानाजी देखमुख को समारोहपूर्वक याद किया गया. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण ने दो बड़ी लड़ाई लड़ी.
पहली देश की आजादी की, दूसरी आजादी के बाद भारत के लोकतंत्र को सुरक्षित और संरक्षित करने की. नानाजी देशमुख ने पूंजी का विकेंद्रीकरण कर गांवों को आत्मनिर्भर बनाकर विकास को एक नया आयाम देने का सपना देखा था. भाजपा के संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के 41 हजार स्कूल एवं कॉलेज जो स्थापित है उसकी स्थापना की परिकल्पना
नानाजी देशमुख ने गोरखपुर में की थी. 1967 का राजनितिक बदलाव नानाजी की देन थी. संचालन पटना
महानगर भाजपा के अध्यक्ष सीताराम पांडेय ने किया. वहीं, जयप्रकाश नारायण एवं नानाजी देशमुख की जयंती समारोह का आयोजन छज्जुबाग में भी भाजपा की ओर से किया गया. विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कार्यकर्ताओं को जेपी व नानाजी के बारे में बताया. जबकि, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर भाजयुमो अध्यक्ष विधायक नितिन नवीन ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए जेपी ने जो लड़ाई लड़ी, वह बेमिसाल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें