17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कौकब कादरी ने अशोक चौधरी के आरोपों को किया खारिज

पटना : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा लगाये गये आरोपों को खारिज किया है. बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर उन्होंने सभी आरोपों को नकार दिया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पैनेलिस्ट प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि डेलिगेट्स के चयन में […]

पटना : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा लगाये गये आरोपों को खारिज किया है. बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर उन्होंने सभी आरोपों को नकार दिया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पैनेलिस्ट प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि डेलिगेट्स के चयन में लगाये गये आरोप निराधार हैं
.
अगर कोई नेता या कार्यकर्ता डेलिगेट्स नहीं बनाने का आरोप लगाते हैं तो सदस्यता सूची व बनाये गये सदस्यों की अधकट्टी का प्रमाण लेकर लेकर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास अपनी बात रख सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी फंड में सदस्यता अभियान के 80 लाख रुपये जमा हुए हैं. इस हिसाब से 16 लाख सदस्य होने चाहिए, लेकिन उतने सदस्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रतिनिधियों के सम्मेलन में अशोक चौधरी ने व्यवधान खड़ा करने का काम किया. प्रभारी अध्यक्ष ने कहा कि अशोक चौधरी को यह भी पता नहीं है कि पार्टी में कौन नेता किस पद पर हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष रहते आलाकमान ने उसे प्रभारी अध्यक्ष बनाया है. सदाकत आश्रम में हंगामे से संबंधित जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में आने की बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी को कमजोर करनेवाले पर कार्रवाई होगी. इधर, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता विनोद कुमार सिंह यादव ने वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा द्वारा बिहार कांग्रेस की सदस्यता को फर्जी करार देने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें