Advertisement
पटना : राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मंत्री भोला प्रसाद सिंह का अंतिम संस्कार
सीएम थे मौजूद पटना : समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री एवं राज्य नागरिक परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह का मंगलवार को पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा घाट पर उनके पार्थिव शरीर का नम आंखों से अंतिम दर्शन किया तथा पुष्प-चक्र अर्पित […]
सीएम थे मौजूद
पटना : समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री एवं राज्य नागरिक परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह का मंगलवार को पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा घाट पर उनके पार्थिव शरीर का नम आंखों से अंतिम दर्शन किया तथा पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. भोला प्रसाद सिंह के पौत्र ने मुखाग्नि दी.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री केएनपी वर्मा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री बिनोद नारायण झा, , राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
समाजवादी आंदोलन को अपूर्णीय क्षति : स्पीकर
भोला प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर सुबह नौ बजे बिहार विधान सभा और विधान परिषद परिसर में लाया गया, जहां विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. अध्यक्ष ने कहा कि भोला प्रसाद सिंह के निधन से राजनीति जगत की अपूर्णीय क्षति हुई है.
मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधान पार्षद दिलीप चौधरी, पूर्व विधायक मंजीत सिंह समेत अनेक नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. प्रदेश जदयू की ओर से विधान मंडल परिसर में डॉ नवीन कुमार आर्य एवं अनिल कुमार गये और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से श्रद्धांजलि दी.
सीएम करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत
बुधवार को गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन से कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल दो कहानियों का वाचन करेंगे. उस समय पूरे प्रदेश के स्कूलों में बच्चे एक साथ एक समय पर कहानियों को पढ़ेंगे. सभी जिला मुख्यालयाें में वेबकास्टिंग का प्रावधान किया जाना है.
कार्यक्रम के जरिये पूरे प्रदेश में गांधी जी का संदेश पहुंचाया जायेगा. साथ ही, स्कूलों में बच्चे बापू से जुड़ी कुल 40 कहानियों को प्रतिदिन पढ़ेंगे, ताकि उनमें गांधीवादी विचार जागृत हो सके.
मोहम्मद गालिब, निदेशक जन शिक्षा निदेशालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement