17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगौल : छत का प्लास्टर गिरा महिला जख्मी

खगौल : रेलवे के पुराने व जर्जर आवासीय मकानों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. दानापुर मंडल मुख्यालय स्थित रेलवे कॉलोनी के कई क्वाटरों की स्थिति काफी दयनीय है. इसमें रहने वाले रेलवे कर्मी अक्सर हादसों का शिकार हो जाते हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रहा है. जर्जर हो रहे […]

खगौल : रेलवे के पुराने व जर्जर आवासीय मकानों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. दानापुर मंडल मुख्यालय स्थित रेलवे कॉलोनी के कई क्वाटरों की स्थिति काफी दयनीय है. इसमें रहने वाले रेलवे कर्मी अक्सर हादसों का शिकार हो जाते हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रहा है. जर्जर हो रहे न्यू कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर 170 सीडी में सोमवार की सुबह हादसा हो गया.
इस क्वाटर में रहने वाली कंचन देवी के सिर पर छत का बड़ा चट्टा टूटकर गिर गया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो अचेत हो गयीं. उन्हें इलाज के लिए मंडल रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया.कंचन देवी ने बताया कि वे अपने किचेन में पानी लेने के लिए गयी थीं, इसी दौरान उनके सिर पर छत का प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर गया.
आरपीएफ में पटना में प्रधान आरक्षी के पद कार्यरत महिला के पति उदय कुमार सिंह ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व आईओडब्ल्यू ने क्वाटर की मरम्मत करायी थी, लेकिन इसके बाद भी हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा लाखों रुपये मरम्मत कराने के लिए खर्च किया जाता है. उसके बाद भी कॉलोनियों के क्वाटरों की स्थिति दयनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें