Advertisement
दहेज के लिए महिला को गला दबा कर मार डाला
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सास गिरफ्तार बिक्रम : थाना क्षेत्र के बेनीबिगहा गांव में दहेज के लिए 20 वर्षीया विवाहिता की गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की रात्रि की है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के […]
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सास गिरफ्तार
बिक्रम : थाना क्षेत्र के बेनीबिगहा गांव में दहेज के लिए 20 वर्षीया विवाहिता की गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की रात्रि की है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना के सोरमपुर गांव निवासी पिता गणेश साव ने बिक्रम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें बताया कि 2016 में अपनी बेटी अनिसा की शादी बिक्रम थाना के बेनीबिगहा गांव निवासी बुटन साव के पुत्र संतोष कुमार के साथ की थी. शादी के बाद से ही पति संतोष और परिवार के अन्य सदस्य दहेज में एक लाख रुपये, बाइक आदि की मांग करते थे. मृतका के पिता ने बताया कि सुबह में मोबाइल पर फोन आया की आपकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है.
सूचना मिलते ही आनन -फानन में बेनीबिगहा बेटी के ससुराल पहुंचे, तो उसका शव आंगन में पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता ने पति संतोष सहित पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. मृतका को चार माह का पुत्र भी है. पालीगंज डीएसपी मनोज पांडेय ने बताया कि घटना कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement