14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप

रोष-प्रदर्शन. पुलिस ने रोका, आधा घंटा सड़क जाम पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की हाल ही में प्रकाशित पीटी के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने न्याय की मांग करते हुए शनिवार को एनआईटी मोड़ से कारगिल चौक तक जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. बीपीएससी संघर्ष मोर्चा के बैनर […]

रोष-प्रदर्शन. पुलिस ने रोका, आधा घंटा सड़क जाम
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की हाल ही में प्रकाशित पीटी के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने न्याय की मांग करते हुए शनिवार को एनआईटी मोड़ से कारगिल चौक तक जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. बीपीएससी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले निकले जुलूस में अभ्यर्थियों ने बीपीएससी में अनियमितता का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. सड़क पर जाम लगने के कारण पुलिस बल के साथ अभ्यर्थियों की बकझक भी हुई.
पुलिस ने रोका तो सड़क पर बैठ गये :
जुलूस दोपहर एक बजे एनआइटी मोड़ से आरंभ हुई, जो अशोक राजपथ, गांधी मैदान होते हुए कारगिल चौक पहुंचा. इस क्रम में साइंस कॉलेज के पास काफी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से रोका.
पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए अभ्यर्थी वहीं सड़क पर बैठ गये. इस कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी व आवागमन प्रभावित रहा. करीब आधा घंटा तक प्रदर्शनकारी वहां बैठे रहे. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ने की अनुमति दी. उसके बाद गांधी मैदान के पास भी अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ बकझक हुई. बावजूद अभ्यर्थी अपने कार्यक्रम के अनुसार कारगिल चौक तक पहुंचे.
कोर्ट के निर्णय की अनदेखी का लगाया आरोप
अभ्यर्थियों ने पीटी के रिजल्ट में कई खामियां व अनियमितताएं गिनायी. उन्होंने कहा कि पीटी परीक्षा के प्रश्नपत्र में दिया गया पांचवां विकल्प ‘ई’ के संबंध में पहले जानकारी नहीं दी गयी थी. इस विकल्प में दिये गये निर्देश स्पष्ट नहीं थे. परीक्षा में पूछे गये 10 से अधिक प्रश्नों का उत्तर गलत था. उन्होंने 39वीं व 41वीं बीपीएससी के समय हाईकोर्ट द्वारा दिये निर्णय की अनदेखी के अलावा आरक्षण में गड़बड़ी समेत अन्य अनियमितता व आयोग में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें