Advertisement
पटना सिटी : प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची प्रकाशित
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर साहिब प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि तीन हलका के मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है. प्रकाशित मतदाता सूची को अवलोकन […]
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर साहिब प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि तीन हलका के मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है.
प्रकाशित मतदाता सूची को अवलोकन के लिए तख्त श्री हरिमंदिर साहिब व अनुमंडल कार्यालय में रखा गया है.इस पर पंद्रह दिनों तक आपत्ति दर्ज होगी. इसके बाद फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होने के साथ आगे की चुनावी प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि आपत्ति तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के कार्यालय में व महासचिव के पास दर्ज की जायेगी. प्रकाशित मतदाता सूची के आलोक में नया जोड़ने, हटाने व संशोधित करने को भी प्रबंधक कमेटी को कहा गया है ताकि नये मतदाताओं के नाम जुड़े सकें.
एसडीओ ने बताया कि उत्तर व दक्षिण बिहार की मतदाता सूची के लिए कहा गया है.इधर, मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में सरगर्मी बढ़ गयी है. चुनाव में जोर आजमाइश करने वाले भावी प्रत्याशियों अब अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement