13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO में देखिए, सीएम नीतीश की मुहिम का असर, मोकामा के युवक ने की दहेज मुक्त शादी

पटना : बिहार की राजधानी पटना की धरती से शुरू हुआ दहेज प्रथा और बाल विवाह विरोधी अभियान का असर धीरे-धीरे ही सही लेकिन समाज पर पड़ेगा. इसकी एक छोटी सी बानगी दिखी पटना से सटे मोकामा में, जहां एक युवक ने दहेज मुक्त शादी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को उड़ान देने का […]

पटना : बिहार की राजधानी पटना की धरती से शुरू हुआ दहेज प्रथा और बाल विवाह विरोधी अभियान का असर धीरे-धीरे ही सही लेकिन समाज पर पड़ेगा. इसकी एक छोटी सी बानगी दिखी पटना से सटे मोकामा में, जहां एक युवक ने दहेज मुक्त शादी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को उड़ान देने का काम किया है. युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस सामाजिक अभियान की शुरुआत में ही दहेज मुक्त शादी कर लोगों को संदेश भी दे दिया है कि यह संभव है और वह भी बहुत अच्छे तरीके से. जानकारी के मुताबिक युवा जोड़ी की पहचान शादी डॉट कॉम के जरिये हुई है. वहीं पर दोनों मिले और दोनों परिवारों ने आपस में बातचीत की और दहेज मुक्त शादी करने का फैसला लिया. युवा जोड़ी के इस प्रयास से नीतीश कुमार के इस अभियान को काफी बल मिलेगा और हो सकता है आने वाले दिनों और भी कई उत्साही युवा इस तरह की शादी करें.

चट मंगनी पट ब्याह कर लिया

लड़का और लड़की दोनों ही पढ़े लिखे और सुलझे हुए परिवारों से हैं. उन्होंने ऐसा कदम उठाकर एक नयी मिशाल पेश की है. राजधानी पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र के चिंतामणिचक निवासी अवनीश प्रसाद सिंह के बेटे अभिनव कुमार ने पटना निवासी मेघा कुमारी से बगैर एक रूपया भी दहेज लिए शादी की. अभिनव कुमार फिलहाल एक बड़ी टेक्सटाइल कंपनी में फैशन डिजाइनर के पद पर कार्यरत है. अभिनव की हमसफर बनी मेघा बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है. अभिनव कुमार और मेघा कुमारी ने गांधी जयंती के अवसर पर बगैर दहेज के विवाह कर न सिर्फ एक बड़ा संदेश दिया बल्कि नौजवानों के लिए एक मिसाल भी पेश की है. अभिनव से शादी करने वाली मेघा के के पिता नंदकिशोर ठाकुर इस शादी पर फुले नहीं समा रहे हैं. मेघा के पिता कहते हैं कि आज के दौर में ऐसा दामाद और ऐसा परिवार पाकर वे खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. मेघा के पिता बताते हैं कि लड़के वालों ने एक पैसे की भी मांग नहीं की और यदि बेटी को कुछ देना भी चाहा तो लड़के वालों ने लेने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.

लड़की ने लड़के को कहा शुक्रिया

इस शादी की चर्चा पूरे मोकाम सहित पटना में भी हो रही है. लोग लड़के के कदम की सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि दहेज प्रथा एक सामाजिक बुराई है और इसे समाप्त करने के लिए युवाओं का जागरूक होना काफी जरूरी है. अभिनव की हमसफर बनी मेघा ने कहा कि अभिनव और उसके परिवार ने दहेज और कीमती सामानों को कोई तवज्जो न देकर एक लड़की को महत्व दिया है. बकौल मेघा वह चाहेगी कि हर लड़की को ऐसा ही पति मिले जो सिर्फ और सिर्फ लड़की को महत्व दे. अभिनव ने बताया कि दहेज में उसका और उसके परिवार का विश्वास कभी नहीं था और राज्य एक मुख्यमंत्री ही जब दहेज विरोधी अभियान चला रहे हों तो उनका भी दायित्व बनता है कि नीतीश जी के अभियान को आगे बढ़ाया जाये. अभिनव ने अपने मम्मी पापा और परिवार के अन्य सदस्यों को दहेज मुक्त शादी के बारे में पहले ही बता दिया था और सबों ने शादी की रजामंदी दे दी थी.

यह भी पढ़ें-
दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ महाअभियान : ..जब नीतीश ने कहा, ये बेटियां ‘बेचारी’ नहीं, इनको सलाम

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel