21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अगस्त में 65 फीसदी बढ़ गया पटना एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक

…तो नये टर्मिनल भवन पर अधिक लोड पटना : पटना एयरपोर्ट पर बीते वर्ष की तुलना में अगस्त माह में एयर ट्रैफिक 65 फीसदी बढ़ गया है. 1 से 31 अगस्त, 2016 के बीच 1,55,647 यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट से विभिन्न स्थलों की यात्रा की. अगस्त 2017 की समान अवधि में यह संख्या बढ़ कर […]

…तो नये टर्मिनल भवन पर अधिक लोड
पटना : पटना एयरपोर्ट पर बीते वर्ष की तुलना में अगस्त माह में एयर ट्रैफिक 65 फीसदी बढ़ गया है. 1 से 31 अगस्त, 2016 के बीच 1,55,647 यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट से विभिन्न स्थलों की यात्रा की. अगस्त 2017 की समान अवधि में यह संख्या बढ़ कर 2,57,446 हो गयी. इस प्रकार यात्रियों की कुल संख्या में 65 फीसदी की वृद्धि हुई. अप्रैल से अगस्त 2017 के पांच महीनों में 12,18,216 यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट से यात्रा की, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि (अप्रैल-अगस्त 2016) में 7,89,223 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी.
विवेच्य अवधि में यात्रियों की संख्या में 4,28,993 की वृद्धि हुई जो 54.35 फीसदी थी. यह वृद्धि बहुत बड़ी है, क्योंकि देश के अन्य बड़े एयरपोर्ट पर विवेच्य अवधि में यात्रियों की संख्या में केवल 15 से 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी.
30 लाख होगी क्षमता, 76 लाख यात्रियों का लोड : पिछले वित्तीय वर्ष में 21 लाख यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट से विभिन्न स्थलों की यात्रा की. यात्रियों की संख्या में वृद्धि का यह रूझान जारी रहा तो चालू वित्तीय वर्ष (1917-18) के अंत तक सालाना यात्रियों की संख्या बढ़ कर 32.34 लाख तक पहुंच जायेगी. विदित हो कि पटना एक वर्तमान टर्मिनल भवन पांच लाख सलाना यात्रियों की संख्या का है, जबकि नव प्रस्तावित टर्मिनल भवन तीस लाख सालाना यात्रियोंं की क्षमता का होगा.
नये प्रस्तावित टर्मिनल बिल्डिंग को बनने में दो वर्ष कम से कम लगेगा और अप्रैल 2020 से पहले इसका निर्माण पूरा नहीं होगा. वर्तमान ट्रेंड जारी रहा, तो पटना एयरपोर्ट के यात्रियों की कुल संख्या अप्रैल 2019 तक 49.80 लाख और अप्रैल 2020 तक बढ कर 76.69 लाख हो जायेगी जो नवनिर्मित टर्मिनल की स्थापित क्षमता से ढ़ाई गुना से भी अधिक होगा. नवनिर्मित टर्मिनल भवन के पहले दिन से ही ओवर क्राऊडेड होने की वजह से पैसेंजरों को वैसी राहत नहीं मिलेगी.
15वें से 11वें स्थान पर पहुंच जायेगा एयरपोर्ट
यात्रियों की संख्या में वृद्धि का यह रुझान जारी रहा, तो अप्रैल 2018 में 32 लाख एयर ट्रैफिक के साथ पटना एयरपोर्ट चार स्थानों की बड़ी छलांग लगाते हुए 15वें से 11वें स्थान पर पहुंच जायेगा. वर्ष 2015 में पटना एयरपोर्ट देश के व्यस्त एयरपोर्ट में 24वां स्थान पर था, जो घट कर 2016 मेंं 21वां व 2017 में 15वां हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें