10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा : शक्तिपीठों में हुई निशापूजा, मां की आराधाना में डूबे हैं भक्त

पटना सिटी : बुधवार की मध्य रात शक्तिपीठों व देवी मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच निशा व संधिपूजा का अनुष्ठान संपन्न हुआ. अहले सुबह तक चले पूजा के दरम्यान मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए बंद थे. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि बुधवार की मध्य रात्रि में बड़ी […]

पटना सिटी : बुधवार की मध्य रात शक्तिपीठों व देवी मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच निशा व संधिपूजा का अनुष्ठान संपन्न हुआ. अहले सुबह तक चले पूजा के दरम्यान मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए बंद थे. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि बुधवार की मध्य रात्रि में बड़ी पटनदेवी में निशापूजा हुई. इधर, निशापूजा का अनुष्ठान अगमकुआं शीतला माता मंदिर में पुजारी जयप्रकाश, अमरनाथ बबलू, पंकज व पुजारी सुनील ने कराया.
वहीं, बड़ी देवीजी महाराजगंज, तारणी प्रसाद लेन स्थित बाबा मुक्तेश्वरनाथ मंदिर, सर्वमंगला देवी मंदिर में पंडित द्वारिकानंद मिश्र, छोटी पटनदेवी में आचार्य अनंत अभिषेक द्विवेदी व गहड़ा पटनदेवी के पुजारी शिवनाथ मिश्र की देखरेख में निशापूजा हुई. इसके अतिरिक्त अन्य देवी मंदिरों में भी निशापूजा पुरोहितों की देखरेख की गयी. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में मंगला आरती के साथ ही भक्तों की भीड़ दर्शन-पूजन के लिए उमड़ पड़ी.
महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि करीब 51 हजार श्रद्धालु नर-नारियों ने भगवती के दर्शन–पूजन किये. इसी तरह छोटी पटनदेवी व अगमकुआं में दर्शन–पूजन के लिए भीड़ जुटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें