दानापुर/मसौढ़ी: देश को टूटने से बचाने के लिए सबको एकजुट होना होगा, तभी सांप्रदायिक शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. ये बातें राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को बलदेव हाइस्कूल परिसर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा का एकमात्र काम है अफवाह फैला सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना़ समय आ गया है, ऐसे लोगों को जवाब देने का़ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी दंगाई है, देश में कहीं भी नरेंद्र मोदी की लहर नहीं है़
उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने आडवाणी का रथ रोका था, उसी तरह नरेंद्र मोदी को भी रोकेंगे. श्री प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने के लिए भाजपा से लव मैरेज किया था, परंतु सात साल बाद ही दोनों में तलाक हो गया है़ नीतीश धर्मनिरपेक्षता का ढोंग रच कर एक बार फिर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है़ं उन्होंने कहा कि गुरुवार को हुए छह सीटों के चुनाव में राजद गंठबंधन के प्रत्याशी विजयी होंगे. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आपकी ताकत (वोट) के सामने कोई मुकाबला नहीं है.
आवश्यकता इस बात की है कि आप मतदान के दिन सब काम छोड़ कर सुबह से ही मतदान केंद्र पर जाकर सबसे पहले अपना वोट डालें. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके मतदाताओं को मतदान से रोकने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने का बहाना बना कर मसौढ़ी व पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान के समय को घटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर वे चुनाव आयोग से बात करेंगे. पूर्व मंत्री मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा कि पाटलिपुत्र क्षेत्र से राजद की उम्मीदवार मीसा भारती क्रांति की कोख से पैदा हुई हैं. उन्होंने मतदाताओं से उन्हें चुन कर लोकसभा में भेजने की अपील की.
भाजपा व जदयू लड़ाई में नहीं
पुनपुन प्रखंड के डुमरी व लखना और धनरूआ प्रखंड के पंडितगंज व सोनमई में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि चुनाव में भाजपा व जदयू कहीं भी लड़ाई में नहीं हैं. किसी भी तरह की अफवाह में नहीं पड़ना और 17 अप्रैल को सब काम-धाम छोड़ कर सुबह में पहले जाकर अपना वोट दे देना. इस बार चूक गये, तो फिर पछताने के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा. गुरुवार को छह संसदीय क्षेत्रों में हुए मतदान में भाजपा व नीतीश कुमार का सूपड़ा साफ हो गया है. सबको हमने खदेड़ दिया है.