Advertisement
मां के साथ सो रहे नवजात बच्चे की चोरी
बच्चा बरामद, पड़ोसी मां-बेटी हिरासत में मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर बगही गांव में शनिवार की देर रात को मां के साथ सो रहे दस दिनों के नवजात बच्चे को पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं ने चुरा लिया और फरार हो गयीं. घटना की जानकारी होते ही मनेर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों […]
बच्चा बरामद, पड़ोसी मां-बेटी हिरासत में
मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर बगही गांव में शनिवार की देर रात को मां के साथ सो रहे दस दिनों के नवजात बच्चे को पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं ने चुरा लिया और फरार हो गयीं. घटना की जानकारी होते ही मनेर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों महिलाओं को रंगे हाथ नवजात के साथ पकड़ लिया.
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार शेरपुर बगही निवासी डोमन विश्वकर्मा की पुत्री संजू कुमार शनिवार की देर रात करीब दो बजे गर्मी के कारण अपने नवजात बेटे के साथ घर के बाहर के बरामदे में सो रही थी. इसी बीच पड़ोस में रहने वाले भगवत राय की विवाहिता बेटी मीरा कुमारी व पत्नी संयोगा देवी ने मौके का फायदा उठा कर नवजात बच्चे को चुरा लिया. जब संजू की नींद टूटी, तो अपने बगल में बच्चे नहीं पाकर खोजबीन करने लगी. जब बच्चा नहीं मिला, तो परिजनों ने मनेर पुलिस को सूचना दी.
सूचना के बाद पुलिस ने गांव में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम पुलिस ने बगल के घर भगवत राय के यहां से नवजात बच्चे को बरामद कर लिया. वहीं, पकड़ी गयी दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement