17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती को गला दबा कर मार डाला

फुलवारीशरीफ : थाना के ब्रह्मपुर में पति समेत ससुराल वालों ने मिल कर पांच माह की गर्भवती विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी और लाश को पंखे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. दहेजलोभी ससुराल वालों ने साजिश के तहत हत्या के बाद विवाहिता को ऑटो पर लाद कर […]

फुलवारीशरीफ : थाना के ब्रह्मपुर में पति समेत ससुराल वालों ने मिल कर पांच माह की गर्भवती विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी और लाश को पंखे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. दहेजलोभी ससुराल वालों ने साजिश के तहत हत्या के बाद विवाहिता को ऑटो पर लाद कर निजी क्लिनिक में ले गये ताकि पुलिस और ससुराल वालों को भरमाया जा सके. इस बीच ग्रामीणों की सूचना पाकर मृतका के मायके वाले ब्रह्मपुर पहुंचे जहां लाश को दाह-संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी में ससुराल वाले लगे थे. मायके वालों को देख ससुराल वाले फरार हो गये. बेटी की लाश देख पिता सुरजन सिंह बेहोश हो गये. घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा है
.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाने में मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की तयारी कर रहे थे. मृतका के मायके वालों ने दामाद, सास, ससुर, देवर व ननद पर हत्या का आरोप लाया है. डीएसपी रमाकांत प्रसाद, थानेदार धर्मेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये. मृतका के एक साल के बेटे शुभम को ससुराल वाले अपने साथ ही लेकर चले गये हैं.
जानकारी के अनुसार पटना सिटी के सबलपुर निजामपुर निवासी सुरजन सिंह की छोटी बेटी झुन्नी की शादी ढाई साल पूर्व ब्रह्मपुर निवासी मुंद्रिका राय के बेटे कुंदन के साथ हुई थी. मृतका झुन्नी की मां तेतरी देवी ने बताया कि दामाद कुंदन, ससुर मुंद्रिका, सास, देवर दीपक , और ननदों ने मिल कर उनकी बेटी को मार डाला. उनकी बेटी के गहने जुआरी दामाद कुंदन ने बेच कर जुआ खेल गया. इसके बाद वह बराबर झुन्नी की पिटाई करता और एक लाख रुपये मायके से मांग कर लाने को कहता.
करीब 15 दिन पहले झुन्नी से मिलने उसका भाई नंदकिशोर आया था, लेकिन उसके सामने ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर झुन्नी की पिटाई कर दी और मिलने नहीं दिया. मृतका की बहन नीलम ने आरोप लगाया की उनकी बहन पर कुंदन अपने बहनोई से गलत संबंध होने का आरोप भी लगा कर मारपीट करता था.
काफी दिनों से मायके वालों को झुन्नी से मिलने से रोका जाता था और मोबाइल से भी बात नहीं करने दिया जाता था. शनिवार को सुबह ससुराल वालों ने पहले पांच माह की गर्भवती झुन्नी देवी की जम कर पिटाई की और दुपट्टा आदि से गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद उसकी लाश ऑटो पर लाद कर उसे राष्ट्रीय गंज के एक निजी क्लिनिक में ले गये.
जहां चिकित्सकों ने विवाहिता को मृतक देख वापस कर दिया. इसके बाद लाश को लेकर पति कुंदन और अन्य ससुराल वाले वापस घर ब्रहमपुर पहुंचे और फिर लाश को पंखे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए जुटे ही थे कि निरपुरा गांव का एक युवक गुजर रहा था. उसने झुन्नी के घर पर भीड़ देख पता किया और इसकी जानकारी मृतका के मायके निजामपुर में अपनी बहन को दी. अपने भाई की सूचना पर निजामपुर गांव में ब्याही उसकी बहन ने झुन्नी के मायके जाकर खबर कर दी. इसके बाद मृतका के मायके वाले बड़ी संख्या में ब्रह्मपुर पहुंचे. मायके वालों को देख ससुराल वाले भागने लगे.
वहीं, पति कुंदन को मृतका की बहन ने पकड़ना चाहा, तो उसके हाथ में दांत काट कर वह भाग गया. मृतका के मायके वालों ने दामाद कुंदन , ससुर मुंद्रिका , सास व देवर दीपक समेत अन्य पर ननदों पर झुन्नी की हत्या करने का आरोप लगाया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गला दबाकर विवाहिता की हत्या करने का मामला है. पुलिस फरार ससुराल वालों की तलाश कर रही है.
बेटी की लाश देख पिता बेहोश , कराना पड़ा एडमिट
गर्भवती बेटी झुन्नी की लाश देख पिता सुरजन सिंह बेहोश हो गये. पिता की हालत इतनी खराब हो गयी की उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा. सुरजन सिंह को दिल की बीमारी है. वहीं, मां तेतरी देवी बार बार यही रट लगा कर चीत्कार किये जा रही थी की एक लाख के लिए उनकी बेटी को मार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें