Advertisement
ग्रामीणों ने नहर में बांध बना कर पानी रोका
दुल्हिनबाजार . शनिवार को नहर विभाग के पालीगंज अनुमंडल सचिव ने अछूआ गांव के अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ नहर में बांध बना कर पानी रोके जाने की शिकायत दुल्हिनबाजार थाने में की. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के उलार, सोरमपुर, बड़की खड़मा, अमरपुरा, दुल्हिनबाजार और भीमनीचक के अलावा दर्जनों गांवों से गुजरनेवाली 10 नंबर नहर […]
दुल्हिनबाजार . शनिवार को नहर विभाग के पालीगंज अनुमंडल सचिव ने अछूआ गांव के अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ नहर में बांध बना कर पानी रोके जाने की शिकायत दुल्हिनबाजार थाने में की. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के उलार, सोरमपुर, बड़की खड़मा, अमरपुरा, दुल्हिनबाजार और भीमनीचक के अलावा दर्जनों गांवों से गुजरनेवाली 10 नंबर नहर में पानी नहीं रहने की सूचना पाकर नहर विभाग के पालीगंज अनुमंडल सचिव वाल्मीिक शर्मा ने शनिवार को नहर का निरीक्षण किया. इस दौरान अछूआ गांव के पास नहर में बांध बना कर रोके गये पानी को देखा. जहां से सचिव दुल्हिनबाजार थाने पहुंचे और अछूआ गांव के अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ नहर में बांध बना कर पानी रोके जाने की लिखित शिकायत की.
वहीं, दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि नहर विभाग के सचिव की ओर से थाने में अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ नहर का पानी रोके जाने की लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, सोरमपुर पंचायत के सरपंच रजनीकांत शर्मा ने बताया कि नहर में पानी बंद नहीं होता है पर आगे के ग्रामीण नहर में बांध बना कर पानी को रोक देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement