10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे होटल परिसर

पटना : राजधानी में बड़े-बड़े मॉल खुले हैं, जिसमें रेस्टोरेंट भी खोले गये हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इन रेस्टोरेंट और मॉल के किचेन में फूड सेफ्टी व फायर सेफ्टी भगवान भरोसे हैं. इन छोटे-बड़े होटलों व रेस्टोरेंट के किचेन में सफाई और सेफ्टी की व्यवस्था पर लोगों की नजर पड़ जाये, तो उस […]

पटना : राजधानी में बड़े-बड़े मॉल खुले हैं, जिसमें रेस्टोरेंट भी खोले गये हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इन रेस्टोरेंट और मॉल के किचेन में फूड सेफ्टी व फायर सेफ्टी भगवान भरोसे हैं. इन छोटे-बड़े होटलों व रेस्टोरेंट के किचेन में सफाई और सेफ्टी की व्यवस्था पर लोगों की नजर पड़ जाये, तो उस होटल में वह कभी खाना नहीं खायेंगे.
ये बातें गुरुवार को समाहरणालय में अग्नि सुरक्षा को लेकर सिनेमा हॉल, मॉल, होटल व रेस्टोरेंट के प्रबंधकों के साथ हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कही. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि होटलों के बाथरूम व बेडरूम को छोड़ सभी जगहों पर कैमरा लगाया जाये और उसकी मॉनीटरिंग 24 घंटे हो, इसके लिए प्रबंधक अलग से एक व्यक्ति नियुक्त करें, ताकि जब भी कोई घटना हो, तो तुरंत कम से कम तीन माह का फुटेज मिल सके.

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले होटलों को त्योहार के बाद बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बैठक में पुलिस महानिदेशक अग्नि सुरक्षा पीएन राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. डीएम ने कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. अगर किसी होटल में शराब मिलेगी, तो उसे बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि होटल में जब कोई आये, तो काउंटर पर यह दिखे कि बिहार में शराब पीने पर गिरफ्तारी होगी. होटल में आने वाले लोगों से बांड भरवाया जाये कि वह शराब का सेवन नहीं करेगा और अगर शराब पीते पकड़ा गया, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस व्यक्ति की होगी. डीएम ने कहा कि स्टेशन रोड के होटलों से शराब मिलने की शिकायत सामने आ रही है. इन होटलों में कभी भी छापेमारी हो सकती है.

डीएम ने ये दिये निर्देश
  • सिनेमा घरों, मॉल एवं होटलों में निबंधित संस्थान से ही सुरक्षा गार्ड रखे. आपदा से निबटने को प्रशिक्षण दें.
  • वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जांच नक्शा के अनुरूप की जाये, ताकि यह मालूम हो कि पार्किंग के लिए क्या जगह दिखायी गयी है और पार्किंग कितने में बनी है.
  • परिसर में प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयाें का इंतजाम हो. साथ ही नजदीकी अस्पताल के संबंध में सूचना अंकित की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें