उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले होटलों को त्योहार के बाद बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बैठक में पुलिस महानिदेशक अग्नि सुरक्षा पीएन राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. डीएम ने कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. अगर किसी होटल में शराब मिलेगी, तो उसे बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि होटल में जब कोई आये, तो काउंटर पर यह दिखे कि बिहार में शराब पीने पर गिरफ्तारी होगी. होटल में आने वाले लोगों से बांड भरवाया जाये कि वह शराब का सेवन नहीं करेगा और अगर शराब पीते पकड़ा गया, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस व्यक्ति की होगी. डीएम ने कहा कि स्टेशन रोड के होटलों से शराब मिलने की शिकायत सामने आ रही है. इन होटलों में कभी भी छापेमारी हो सकती है.
- सिनेमा घरों, मॉल एवं होटलों में निबंधित संस्थान से ही सुरक्षा गार्ड रखे. आपदा से निबटने को प्रशिक्षण दें.
- वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जांच नक्शा के अनुरूप की जाये, ताकि यह मालूम हो कि पार्किंग के लिए क्या जगह दिखायी गयी है और पार्किंग कितने में बनी है.
- परिसर में प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयाें का इंतजाम हो. साथ ही नजदीकी अस्पताल के संबंध में सूचना अंकित की जाये.