पटना. नये ट्रैफिक एसपी सत्यवीर सिंह ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया. सत्यवीर सिंह भोजपुर के एसपी के पद पर थे. पदभार ग्रहण करने के बाद ही ट्रैफिक एसपी ने अपने कार्यालय में ट्रैफिक डीएसपी प्रथम विजय कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी द्वितीय विजय कुमार, ट्रैफिक डीएसपी तृतीय एनएम झा और मेजर अनिल कुमार से मुलाकात की.
साथ ही शहर की ट्रैफिक समस्या व उसके निदान को लेकर उनसे चर्चा की. श्री सिंह ने सभी डीएसपी व मेजर से एक-एक कर शहर की ट्रैफिक समस्या के कारणों व पूर्व में निदान के लिए किये गये उपायों व उसके असर की जानकारी ली. चर्चा के दौरान यह बात उभर कर सामने आयी कि शहर में जाम की समस्या का मुख्य कारण लोगों में ट्रैफिक सेंस की कमी, अतिक्रमण, व्यावसायिक वाहनों पर नियंत्रण न होना, जगह-जगह निर्माण कार्य के अवरोध, आर ब्लॉक गेट का बंद होना है.
इसके निदान के लिए अतिक्रमण हटाने, लोगों में ट्रैफिक सेंस के प्रति जागरूकता लाने, ड्यूटी में लगे जवानों को प्रशिक्षित करने और पटना नगर निगम व अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त करने पर चर्चा की गयी. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पिक आवर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जायेगी, ताकि जाम की स्थिति न बने.
ऑफिस के जाने-आने के टाइम में अचानक वाहनों की संख्या में इजाफा हो जाता है, जिसके कारण जाम की प्रॉब्लम उत्पन्न हो जाती है. यह समस्या पटना ही नहीं देश के अन्य शहरों में भी है. उन्होंने कई शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था को अपनी आंखों से देखा है, वहां के सिस्टम को यहां भी लागू करने का प्रयास किया जायेगा.