23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हर घर को मिलेगी बिजली : सीएम नीतीश

केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री ने सीएम नीतीश से की मुलाकात पटना : केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजकुमार सिंह नेसोमवार की देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर बिजली योजना की तारीफ करते हुए कहा कि हर घर बिजली कनेक्शन […]

केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री ने सीएम नीतीश से की मुलाकात
पटना : केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजकुमार सिंह नेसोमवार की देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर बिजली योजना की तारीफ करते हुए कहा कि हर घर बिजली कनेक्शन योजना को भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है और इसे देश भर में लागू किया जायेगा.
मुलाकात के क्रम में राज्य के विद्युत क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा हुई. अवसर पर बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, केंद्रीय ऊर्जा सचिव एके भल्ला, एनटीपीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह, ग्रामीण विद्युतीकरण के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ पीवी रमेश, बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अतीश चंद्रा व सचिव मनीष कुमार वर्मा उपस्थित थे.
पटना. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि अक्तूबर तक राज्य के सभी गांवों में बिजली पहुंच जायेगी. दिसंबर के बाद एक बार फिर राज्य सरकार से छूटे गांवों की सूची मांगी जायेगी. सरकार सातों दिन 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए कटिबद्ध है.
बिजली उत्पादन व खपत के मामले में भारत को नंबर वन बनाना है. मंत्री बनने के बाद पहली बार सोमवार को पटना पहुंचे श्री सिंह भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय भी मौजूद थे. पार्टी कार्यालय में श्री सिंह का भव्य स्वागत किया गया. श्री सिंह ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में केंद्र बिहार की पूरी मदद कर रहा है.
यह मेरा गृह राज्य हैं इसलिए यहां बेहतर बिजली व्यवस्था के लिए मैं खुद प्रयासरत हूं. दिसंबर तक राज्य के सभा गांवों में बिजली पहुंचाने की योजना है लेकिन अक्तूबर तक ही बिजली पहुंच जायेगा. अगले साल के अंत तक सभी घरों में बिजली पहुंच जायेगा. जहां पहले विद्युतीकरण हो गया है. उसका सुदृढ़ीकरण होगा. बिजली वितरण की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जायेगा अक्तूबर के बाद छूटे गांवों का सर्वे कर वहीं बिजली पहुंचायी जायेगी. मार्च तक वहां भी गांव हो या शहर सभी का पूर्ण विद्युतीकरण होना है. बिजली के क्षेत्र में देश व राज्य दोनों जगह कायाकल्प होगा. बिजली उत्पादन में भारत तीसरे व खपत में चौथे स्थान पर है.
दोनों में नंबर वन बनना है. थर्मल पावर के साथ- साथ रिन्युबल इनर्जी को भी बढ़ावा दिया जायेगा. जरूरत के हिसाब से अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट की संथापना होगी. अभी 20 हजार करोड़ की बिजली योजना पर काम चल रही है. बिहार में अभी 45 से 5000 मेगावाट बिजली की मांग है. 4000 तक केंद्र से आपूर्ति हो रहा है लोकल फाॅल्ट को समाप्त किया जायेगा. बिजली बिल का सही समय पर वितरण हो और सही समय पर उसकी वसूली हो . बिजली की चोरी नहीं हो इसके लिए मैकेनिज्म विकसित किया जायेगा.
सृजन के तीन अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं : तेजस्वी
पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बात-बात पर अंतरात्मा और नैतिकता का ढ़ोल बजाते हैं. अब उनको यह बताना चाहिए कि डेढ़ महीने में उनकी सरकार सृजन घोटाले के अभियुक्त अमित कुमार, उनकी पत्नी प्रिया रंजन और भाजपा नेता विपीन शर्मा की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पा रही है.
क्या उन्हें सरकारी संरक्षण में कहीं छुपा दिया गया है या विदेश भगा दिया गया है? अब तो केंद्र और राज्य दोनों में आपकी ही सरकार है, अब किस कारणवश, किस विवशता से सरकारी कोताही इन अभियुक्तों पर पूरे सामर्थ्य बरसाई जा रही है? क्या यही है वास्तविक सुशासन?
पटना : सृजन के आरोपितों पर जल्द लगेगा पीसी एक्ट
पटना : सृजन घोटाला के आरोपितों के खिलाफ जल्द ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पीसी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जायेगा. सीबीआइ सूत्रों ने इसके संकेत दिये हैं. सीबीआइ ने अब तक इस मामले में केवल भादवि संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
सरकारी कर्मियों के खिलाफ जैसे ही पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होगा, इस मामले को सीबीआइ की विशेष जज की अदालत में ट्रांसफर कर दिया जायेगा. वर्तमान में यह मामला सीबीआइ की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट गायत्री देवी की अदालत में है.
सीबीआइ ने अब तक इस मामले में दस प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें से नौ भागलपुर और एक सहरसा में है. सीबीआइ की विशेष टीम द्वारा सोमवार को अदालत से इस मामले में जेल में बंद आरोपितों को पूछताछ के लिए अनुमति की मांग की है.
सीबीआइ की जांच टीम ने सोमवार को अदालत में जांच से संबंधित प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी और करीब दर्जन भर लोगों से पूछताछ करने की अनुमति मांगी है. इसके पहले आर्थिक अपराध कोषांग ने सृजन घोटाले मामले में करीब डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नाजिर महेश मंडल की हिरासत में ही मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें