14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पत्रकार हत्याकांड : SC ने पूछा, मो. कैफ के साथ तेजप्रताप की फोटो को लेकर क्या जांच की

पत्रकार हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा नयी दिल्ली : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले की सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि शहाबुद्दीन और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के साथ आरोपित मोहम्मद कैफ की फोटो के मामले में क्या जांच की […]

पत्रकार हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा

नयी दिल्ली : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले की सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि शहाबुद्दीन और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के साथ आरोपित मोहम्मद कैफ की फोटो के मामले में क्या जांच की गयी है? इस पर सीबाआई ने सुप्रीम कोर्ट को कहा कि पत्रकार हत्याकांड की जांच पूरी हो चुकी है और पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन समेत आठ लोगों के खिलाफ आरोपपत्र 22 अगस्त को दाखिल किया जा चुका है.

सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की पत्रकार हत्याकांड में शहाबुद्दीन के करीबी शार्प शूटर मोहम्मद कैफ के साथ मीडिया में आयी फोटो के मामले की जांच से इनकार किया. जांच एजेंसी ने कहा कि सिर्फ फोटो के आधार पर जांच नहीं की जा सकती है और तेजप्रताप का नाम एफआईआर में भी नहीं है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई आठ सप्ताह बाद करेगा.

गौरतलब है कि पत्रकार हत्याकांड में सीबीआई ने आरोपपत्र में शहाबुद्दीन के खिलाफ हत्या की साजिश रचने और हत्या करने का आरोप लगाया है.

13 मई, 2016 को सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर शहाबुद्दीन और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप के खिलाफ हत्या के आरोपित मोहम्मद कैफ की मदद करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करने की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें