Advertisement
विरोध में बंद रहा बिहटा बाजार
हत्या के खिलाफ फूटा गुस्सा, जाम पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के जमुनापुर में शुक्रवार की देर रात 42 वर्षीय सुरेंद्र यादव की हत्या के खिलाफ शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे पर उतरे लोगों ने बांस- बल्ला लगा व ठेला पर […]
हत्या के खिलाफ फूटा गुस्सा, जाम
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के जमुनापुर में शुक्रवार की देर रात 42 वर्षीय सुरेंद्र यादव की हत्या के खिलाफ शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे पर उतरे लोगों ने बांस- बल्ला लगा व ठेला पर शव रख कर अशोक राजपथ को शहादरा के पास जाम कर दिया. सुबह लगभग सात बजे से सड़क जाम किये लोगों ने टायर जला आगजनी की. आक्रोशित लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने, हत्या की जांच एसआईटी से कराने व घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को बुलाने की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम व हंगामे की सूचना पाकर घटनास्थल पर एएसपी हरि मोहन शुक्ला व थानाध्यक्ष ललन कुमार के साथ दूसरे थानाें की गश्ती गाड़ी पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया. इस दरम्यान पुलिस से भी तीखी नोक-झोंक भी प्रदर्शनकारियों की हुई. एएसपी ने बताया कि डॉग स्क्वायड व एसएफएल की मदद जांच के लिए ली गयी है. हत्याकांड का उद्भेदन जल्द होगा. मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
धारदार हथियार से प्रहार कर की हत्या : दरअसल शहादरा में रहने वाले सुरेंद्र यादव ने जमुनापुर में नया मकान बनाया था. बीते शुक्रवार की रात वह नये मकान में अकेले थे. इसी बीच रात्रि लगभग 12 बजे तीन-चार की संख्या में अपराधी आये और दरवाजा खुलवाया. इसके बाद अंदर आ गये.
वहीं पर कुछ देर बाद हो- हल्ला की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी. बताया जाता है कि कहासुनी के बाद बदमाशों ने सुरेंद्र के साथ मारपीट आरंभ करते हुए धारदार हथियार से पेट, गर्दन व चेहरे पर वार किया, फिर गोली मार कर फरार हो गये. जख्मी सुरेंद्र यादव ने चीख कर पड़ोसियों को आवाज दी. आसपास के लोग जब तक जुटते, तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने शराब की बोतल भी बरामद की. परिजनों व स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेंद्र की पत्नी कंचन माला, एक बेटा व बेटी हैं, जो पटना में रह कर पढ़ाई करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement