10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पीएमसीएच की घटना, चुरा रहा था पांच दिनों का बच्चा, धराया

सावधान. पीएमसीएच के प्रसूति विभाग के ई वार्ड की घटना पटना : पीएमसीएच के प्रसूति विभाग के इमरजेंसी वार्ड से एक बार फिर नवजात की चोरी करने का प्रयास किया गया. लेकिन, परिजनों की नींद टूट गयी और उन्होंने शोर मचाया, तो गार्ड ने बच्चा चोर मंजर हुसैन को पकड़ लिया. बच्चा चोर को रंगे […]

सावधान. पीएमसीएच के प्रसूति विभाग के ई वार्ड की घटना
पटना : पीएमसीएच के प्रसूति विभाग के इमरजेंसी वार्ड से एक बार फिर नवजात की चोरी करने का प्रयास किया गया. लेकिन, परिजनों की नींद टूट गयी और उन्होंने शोर मचाया, तो गार्ड ने बच्चा चोर मंजर हुसैन को पकड़ लिया. बच्चा चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पीएमसीएच टीओपी के हवाले कर दिया गया, इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने पीरबहोर थाने में भेज दिया. वहीं पकड़े गये आरोपित पुलिस के समक्ष कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. यहां तक कि कभी वह अपना पता गोपालगंज, तो कभी पटना का बता रहा था.
आंख लगते ले भागा, गार्ड ने पकड़ा
मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के बिगहा पोस्ट के ग्राम बरसाई की रहनेवाली सोहनी देवी को पांच दिन पहले पीएमसीएच में नॉमर्ल डिलिवरी के बाद उन्हें बेटा हुआ था
हर दिन की तरह वह प्रसूति विभाग के ई वार्ड में अपने बेटे के साथ सो रही थी, वार्ड में चोर मंजर हुसैन पहुंचा और पलक झपकते ही बच्चे को लेकर भाग गया. परिजनों के शोर मचाने पर बाहर बैठे गार्ड की नजर चोर पर पड़ी और संदेह के बाद करीब 100 मीटर दौड़ा कर गार्ड ने उसे पकड़ लिया. यह घटना शुक्रवार की दोपहर 1 बजे कर 39 मिनट की है. वहीं, बच्चे के पिता संजय राम ने कहा कि आरोपित पिछले कुछ दिनों से वार्ड में घूम रहा था, वह बच्चा चोरी करने के मकसद से ही यह काम कर रहा था. अब जच्चा व बच्चा दोनों एक साथ हैं.
अस्पताल में सक्रिय है बच्चा चोर गिरोह
पीएमसीएच में बच्चा चोरी का यह मामला नया नहीं है, यहां लगातार बच्चा चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. यहां पांच दिनों व पांच माह ही नहीं, बल्कि पांच से छह साल तक के बच्चों के चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 23 मार्च, 2017 को सीतामढ़ी से इलाज कराने आयी रानी देवी का छह साल का बच्चा चोरी हो गया. यह घटना दिनदहाड़े दोपहर हथुआ वार्ड में किया गया. इसमें महिला चोर शामिल थी, जिसे पकड़ने के बाद मामले का उजागर हुआ.
इसी तरह 31 मार्च, 2014 में स्त्री व प्रसूति वार्ड में 30 साल की मीरा देवी के नवजात बच्चों को एक महिला ने चुरा लिया था. मजे की बात तो यह है कि महिला को तीन दिन बाद पकड़ा गया, हालांकि, बाद में बच्चा बरामद हुआ. 10 महीने में नवजात चोरी की तीसरी वारदात ने पीएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें