Advertisement
अल्युमिनियम लोडेड ट्रक पकड़ाया
फुलवारीशरीफ : यूपी के सोनभद्र से 35 लाख पचहतर हजार रुपये का अल्युमिनियम लोडेड ट्रक पटना के बेलदारीचक में पुलिस ने पकड़ा है. इस अल्युमिनियम लोडेड ट्रक को यूपी के सोनभद्र से गाजियाबाद जाना था,लेकिन धोखे से चालक ट्रक मालिक की मिलीभगत से लाखों का माल लेकर पटना चला आया, पर वह गौरीचक पुलिस के […]
फुलवारीशरीफ : यूपी के सोनभद्र से 35 लाख पचहतर हजार रुपये का अल्युमिनियम लोडेड ट्रक पटना के बेलदारीचक में पुलिस ने पकड़ा है. इस अल्युमिनियम लोडेड ट्रक को यूपी के सोनभद्र से गाजियाबाद जाना था,लेकिन धोखे से चालक ट्रक मालिक की मिलीभगत से लाखों का माल लेकर पटना चला आया, पर वह गौरीचक पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
\
ट्रक का कागजात गलत पाये जाने पर माल को सोनभद्र में ही रोका गया था. सोनभद्र के नेपल लाईजीस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने गौरीचक थाने में ट्रक चालक और ट्रक मालिक पर माल चुराने का आरोप लगाते हुए नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस फरार ट्रक चालक और मालिक की तलाश कर रही है.
इस संबंध में गौरीचक थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने बेलदारीचक में खड़े एक लावारिस ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें अल्युमिनियम मिला, जिसकी कीमत करीब 35 लाख पचहतर हजार बतायी जा रही है
थानेदार ने बताया कि यूपी के सोनभद्र की नेपल लाईजीस्टिक प्राइवेट लिमिटेड का माल सोनभद्र से गाजियाबाद ले जाने के लिए आरती रोड कैरियर के हरि शंकर ने बुक कराया था. हरि शंकर ने ही ट्रक मालिक नालंदा के तेल्हारा निवासी अरुण बिंद से संपर्क कर लाखों का माल ले जाने की डील की थी. इसके बाद पटना के पालीगंज के सिगोड़ी निवासी ट्रक चालक अंशु कुमार (पिता शिव जनम पासवान) ट्रक लेकर मालिक अरुण के साथ सोनभद्र पहुंचा और माल लोड कराया. इसके बाद सोनभद्र में ही ट्रक के कागजात गलत पाये जाने के बाद उसे ट्रक वहीं लगाने को कह दिया गया, लेकिन धोखे से ट्रक लेकर चालक और मालिक पटना चले आये. इससे पहले कि लाखों का अल्युमिनियम खपा दिया जाता, गौरीचक पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. सूत्रों की मानें, तो बेलदारीचक में ट्रक लगा कर लाखों के अल्युमिनियम की डील के लिए खरीदार की तलाश की जा रही थी.इसी बीच पुलिस ने माल पकड़ लिया. माल पकड़े जाने के बाद ट्रक चालक और मालिक फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement