21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहुबली थीम पर मां देंगी आशीष

शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में अद्भुत मूर्तियों का हो रहा निर्माण पटना : इस बार भी दशहरे में आपको राजधानी में एक से बढ़ कर एक मूर्ति के दर्शन होंगे. शहर के प्रमुख पूजा-पंडालों में अद्भुत मूर्तियों का निर्माण हो रहा है. मूर्तियों की तैयारी में कारीगर लगे हुए हैं. विश्वकर्मा पूजा के पहले […]

शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में अद्भुत मूर्तियों का हो रहा निर्माण
पटना : इस बार भी दशहरे में आपको राजधानी में एक से बढ़ कर एक मूर्ति के दर्शन होंगे. शहर के प्रमुख पूजा-पंडालों में अद्भुत मूर्तियों का निर्माण हो रहा है.
मूर्तियों की तैयारी में कारीगर लगे हुए हैं. विश्वकर्मा पूजा के पहले सभी मूर्तियां तैयार हो जायेंगी. कहीं अष्टधातु, तो कहीं पर विभिन्न समसामयिक थीमों पर मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है. प्रभात खबर ने कुछ ऐसे ही पूजा समितियों का हाल लिया, जो अलग हट कर मूर्तियों का निर्माण करते हैं.
अमरूदी गली में अष्टधातु की बनायी जा रही है मूर्ति : अमरूदी गली, नाला रोड में हर साल कुछ अलग मूर्ति बनायी जाती है. ब्वायज क्लब की ओर से इस बार वहां पर अष्टधातु की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहेगी.
सोना-चांदी के साथ पीतल, रांगा, लोहा, तांबा, बूंदा और पारा का प्रयोग कर मां की मूर्ति बनायी जा रही है. सभी धातुओं का प्रयोग मूर्ति में अलग-अलग की जायेगी. साेने की आंख होगी, तो चांदी का चेहरा. इसमें अच्छी खासी राशि का प्रयोग हो रहा है, जिसे क्लब के सभी सदस्य अपनी ओर से दान दे रहे हैं. ब्वायज क्लब के महासचिव धीरज कुमार ने बताया कि प्रसिद्ध मूर्तिकार जितेंद्र कुमार इसका निर्माण कर रहे हैं. विश्वकर्मा पूजा के पहले मूर्ति तैयार हो जायेगी.
बोरिंग रोड में समसामयिक प्रयोग
बोरिंग रोड में श्रीकृष्णापुरी पूजा समिति इस बार समसामयिक प्रयोग कर रहा है. देश की हिट फिल्म बाहुबली की थीम पर मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह कहते है कि यहां 54 सालों से पूजा होती आ रही है. हर बार हमलोग कुछ स्पेशल थीम रखते हैं. इस बार बाहुबली की थीम रखा गया है. महासचिव रमेश कुमार कहते हैं कि यहांआकर लोग ठहर जायेंगे. हमारा पंडाल भी जीपीओ के लुक का है, जो खास आकर्षण होगा.
बोरिंग रोड चौराहे पर कार्टून का अाकर्षण : वहीं, बोरिंग रोड चौराहे पर कार्टून का विशेष आकर्षण आपको आकर्षित करेगा. यहां पर सुरसा राक्षसी के मुंह से हनुमान जी निकलते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावे भैरव नृत्य का कार्टून भी रहेगा और श्रीकृष्ण को बलराम की मदद से माखन चखानेवाला दृश्य भी दिखाई देगा. अध्यक्ष उमेश सिंह और सचिव राजेश कुमार ने बताया कि साथ ही शानदार पंडाल भी यहां ठिठकने को मजबूर कर देगा.
लोहानीपुर में स्वर्ण वर्ण मूर्ति
यदि आप कंकड़बाग इलाके में रहते हैं, तो लोहानीपुर मोहल्ले की स्वर्णवर्ण मूर्ति देखना नहीं भूलियेगा. वहां के मंदिर को अभी विशेष तैयारी के साथ ऊंचा किया गया है. वहां पर इस बार गोल्डेन कलर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. अध्यक्ष मनोज सिन्हा और संयोजक दिलीप कुमार कहते हैं कि साथ ही ब्रह्मा, विष्णु व महेश की भी प्रतिमा बनायी गयी है, जो सब भक्तगणों को आशीष देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें