10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 डॉक्टरों के एक दिन के वेतन व एक वेतन वृद्धि पर लगी रोक

पटना. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सख्त मॉनीटरिंग की जा रही है. विभाग द्वारा की गयी जांच में 18 चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये थे. इनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी जिसमें एक चिकित्सक का जवाब संतोषजनक पाया गया. शेष सभी 17 चिकित्सकों के ड्यूटी से गायब […]

पटना. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सख्त मॉनीटरिंग की जा रही है. विभाग द्वारा की गयी जांच में 18 चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये थे. इनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी जिसमें एक चिकित्सक का जवाब संतोषजनक पाया गया. शेष सभी 17 चिकित्सकों के ड्यूटी से गायब होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उनके एक दिन के वेतन और एक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का निर्णय लिया है.

सूत्रों का कहना है कि 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा को बहाल करने के लिए टेलीफोन से मॉनीटरिंग की जा रही है. मॉनीटरिंग के दौरान पाया गया कि 18 डॉक्टर ड्यूटी से गायब पाये गये. नालंदा जिला के हरनौत पीएचसी में तैनात डॉ पंकज कुमार सिन्हा का स्पष्टीकरण संतोषजनक पाया गया.

शेष का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं था. जिन चिकित्सकों के वेतनवृद्धि व वेतन पर रोक लगायी गयी है उसमें वीरपुर के डॉ अलोक कुमार, चक्की के डॉ कुमार सूरज प्रकाश, उदयनगर के डॉ मोहन कुमार, बिहारशरीफ के डॉ रजनीश रंजन, मनीगाछी के डॉ सियाराम मिश्र, बनियापुर के डॉ कुमार गौरव, नवीगंज के डॉ राजेश रंजन, सदर अस्पताल, खगड़िया के डॉ मोनिका, बेन के डॉ सूबा अहमद, बेन के डॉ माधवी, सदर अस्पताल शिवहर के डॉ रवींद्र कुमार सिंह, सदर अस्पताल, मुजफ्फरपुर के डॉ अनिल कुमार सिंह, सदर अस्पताल, नालंदा के डॉ कमलेश ठाकुर, हरनौत की डॉ निर्मला प्रसाद, बैकुंठपुर के डॉ जियाउद्दीन अहमद, घोसी के डॉ शिवलोक नारायण आंबेडकर व रतनीफरीदपुर के डॉ अशोक कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें