सूत्रों का कहना है कि 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा को बहाल करने के लिए टेलीफोन से मॉनीटरिंग की जा रही है. मॉनीटरिंग के दौरान पाया गया कि 18 डॉक्टर ड्यूटी से गायब पाये गये. नालंदा जिला के हरनौत पीएचसी में तैनात डॉ पंकज कुमार सिन्हा का स्पष्टीकरण संतोषजनक पाया गया.
शेष का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं था. जिन चिकित्सकों के वेतनवृद्धि व वेतन पर रोक लगायी गयी है उसमें वीरपुर के डॉ अलोक कुमार, चक्की के डॉ कुमार सूरज प्रकाश, उदयनगर के डॉ मोहन कुमार, बिहारशरीफ के डॉ रजनीश रंजन, मनीगाछी के डॉ सियाराम मिश्र, बनियापुर के डॉ कुमार गौरव, नवीगंज के डॉ राजेश रंजन, सदर अस्पताल, खगड़िया के डॉ मोनिका, बेन के डॉ सूबा अहमद, बेन के डॉ माधवी, सदर अस्पताल शिवहर के डॉ रवींद्र कुमार सिंह, सदर अस्पताल, मुजफ्फरपुर के डॉ अनिल कुमार सिंह, सदर अस्पताल, नालंदा के डॉ कमलेश ठाकुर, हरनौत की डॉ निर्मला प्रसाद, बैकुंठपुर के डॉ जियाउद्दीन अहमद, घोसी के डॉ शिवलोक नारायण आंबेडकर व रतनीफरीदपुर के डॉ अशोक कुमार शामिल हैं.