गोली उनकी पीठ में लगी है, जिसे शुक्रवार को निकाला जायेगा. इस मामले में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कुंदन कुमार स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा के पीए का पुत्र है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंकज मिश्रा पंजाब नेशनल बैंक, माली से एक लाख रुपये निकाल कर बाइक से वंशी लौट रहे थे.
माली गांव से बाहर निकलने के बाद वह कच्चे रास्ते से जा रहे थे. रास्ते में माली बधार स्थित पलना पर उनके ही गांव के दो युवकों ने रास्ते पर बांस लगा कर उनकी बाइक रोक दी और रुपये व लैपटॉप छीनने लगे. विरोध करने पर उन्होंने पंकज को गोली मार दी. इसके बाद भी पंकज ने दोनों का पीछा कर पकड़ना चाहा, लेकिन जख्मी होने के कारण गिर पड़े. पास में ही पेड़ की छाया में बैठी महिलाओं ने शोर-गुल मचाया, तो दोनों अपराधी भाग गये.
रास्ते से गुजर रहे मनोज कुमार नामक युवक ने घायल पंकज को सोनभद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर, अरवल कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. एसपी दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि जख्मी ने पुलिस को बयान दिया है कि दोनों अपराधी वंशी निवासी कुंदन कुमार और अंबिका कुमार चचेरे भाई हैं और उन्हीं दोनों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरुक तेलपा गांव से घटना में शामिल कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, पीएमसीएच के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिजीत सिंह ने बताया कि सिटी स्कैन आदि कई जांच करायी गयी. शुक्रवार को पीठ से गोली निकाली जायेगी.