21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : …और बेटे के हत्यारों के खिलाफ गवाही देने जा रहे पिता को गोलियों से भून डाला

अथमलगोला में बाइक सवार हथियारबंद तीन युवकों ने घटना को दिया अंजाम बख्तियारपुर : अपने बेटे के हत्यारों के विरुद्ध गवाही देने के लिए कोर्ट जा रहे पिता को अपराधियों ने बीच रास्ते में ही गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया. घटना अथमलगोला थाना क्षेत्र के जमालपुर रोड स्थित बहुरानी होटल के […]

अथमलगोला में बाइक सवार हथियारबंद तीन युवकों ने घटना को दिया अंजाम
बख्तियारपुर : अपने बेटे के हत्यारों के विरुद्ध गवाही देने के लिए कोर्ट जा रहे पिता को अपराधियों ने बीच रास्ते में ही गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया.
घटना अथमलगोला थाना क्षेत्र के जमालपुर रोड स्थित बहुरानी होटल के समीप की है. जानकारी के अनुसार पचमहला थाना के रामपुर डुमरा निवासी धनिक सिंह अपनी पत्नी के साथ ससुराल जमालपुर गांव आये हुए थे. बुधवार को अपने बेटे की हत्या के मामले में गवाही देने के लिए बाढ़ कोर्ट जाने के लिए वे अपने ससुराल से पैदल निकले.
इस दौरान जमालपुर रोड स्थित बहुरानी होटल के समीप बाइक पर सवार तीन युवकों ने वहां पहुंच कर उन्हें घेर कर एक के बाद एक कई गोलियां मार कर मौत की नींद सुला दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार हो बाढ़ की ओर भाग निकले. जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्र पंकज कुमार सिंह की हत्या 2015 में जमीन विवाद में कर दी गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल वहां पहुंचे और शव को कब्जे में करने के साथ ही उसे पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेजा.
जेल में रची गयी हत्या की साजिश
बताया गया िक मृतक धनिक सिंह की हत्या की साजिश बाढ़ जेल में रची गयी थी. मृतक धनिक सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह की हत्या जेल में बंद रौशन कुमार उर्फ पुटुस ने 2015 में कर दी थी.
इस केस को उठाने और गवाही नहीं देने के लिए वह मृतक पर दबाव बना रहा था, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए. इसी से खार खाए जेल में बंद रौशन उर्फ पुटुस ने हत्या की साजिश रच अपने गुर्गों से इनकी हत्या करवा दी. इस संबंध में मृतक की पत्नी मंजू लता सिन्हा ने रौशन सहित 12 लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस नामजदों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दो गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
डीएसपी मनोज कुमार तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस रामपुर डुमरा से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है़ उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा. बताया जाता है यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. इसी विवाद में पहले उनके पुत्र की हत्या कर दी गयी थी. अब केस उठाने और गवाही नहीं देने को लेकर पिता की हत्या कर दी गयी.
अथमलगोला में युवक को मारी गोली
बख्तियारपुर. बुधवार की देर रात अपराधियों ने बाढ़ थाने के बेढ़ना निवासी स्व संजय सिंह के पुत्र संतोष उर्फ घंटु (30)को अथमलगोला थाने चंदा गांव के रोड में ले गये तथा गोली मार कर बधार में फेंक कर फरार हो गये. चंदा गांव की शौच के लिए गयी एक महिला की नजर उक्त घायल युवक पर पड़ी तथा उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीण वहां पहुंचे तथा जख्मी युवक के जेब में रखे मोबाइल से इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. परिजनों ने इसकी सूचना अथमलगोला थाने को दी.
सूचना मिलते ही अथमलगोला थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल युवक को चिकित्सा हेतु पीएचसी में भर्ती कराया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक के सीने में चार गोलियां लगी हैं. गोली मारने के कारणों व गोली मारनेवाले के संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं हासिल हो सकी है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें