14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति से हुआ झगड़ा तो पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम

पटना : घरमेंअाएदिन पतिकेसाथ होने वाले विवादसेतंग आकर एक महिला ने अपनेदो बच्चोंकेसाथचलतीट्रेनकेसामने कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना बिहार की राजधानी पटना से सटे नदवां की है. जहां पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास हुई इस घटना को देख लोग सन्न रह गये. जानकारी के मुताबिकमृतकमहिला काआज सुबह में हीअपने […]

पटना : घरमेंअाएदिन पतिकेसाथ होने वाले विवादसेतंग आकर एक महिला ने अपनेदो बच्चोंकेसाथचलतीट्रेनकेसामने कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना बिहार की राजधानी पटना से सटे नदवां की है. जहां पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास हुई इस घटना को देख लोग सन्न रह गये.

जानकारी के मुताबिकमृतकमहिला काआज सुबह में हीअपने पति से झगड़ा हुआ था जिसके बाद वो अपने दो बच्चों के साथ स्टेशन आ पहुंची. इस दौरान ट्रैक से पलामू एक्सप्रेस गुजर रही थी. ट्रेन के आते ही महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ छलांग लगा दी. जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

घटना कीसूचना मिलते ही मौके पर पहुुंची पुलिस की टीम ने पूरे मामले की जानकारी वरीय अफसरों को दी. शवों कोकब्जे में लेने के साथ ही पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें… बेटे ने मां को जंजीर से बांधा, पुलिस को देखते ही घर के सभी लोग हुए फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें