13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं पकड़ी गयी 12 लाख ठगने वाली कंसलटेंसी एजेंसी

पटना : कोलकाता की कंसलटेंसी एजेंसी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है. एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर छात्रा तान्या मिली से 12 लाख रुपये की ठगी करने के बाद एजेंसी का कुछ भी पता नहीं चल रहा है. एजेंसी के जिन लोगों ने पैसा लिया था, उनका मोबाइल बंद हैं. छात्रा गर्दनीबाग […]

पटना : कोलकाता की कंसलटेंसी एजेंसी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है. एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर छात्रा तान्या मिली से 12 लाख रुपये की ठगी करने के बाद एजेंसी का कुछ भी पता नहीं चल रहा है. एजेंसी के जिन लोगों ने पैसा लिया था, उनका मोबाइल बंद हैं. छात्रा गर्दनीबाग थाने से लेकर एसएसपी कार्यालय का चक्कर काट रही है.
लेकिन, उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है. वहीं, परिजन इस ठगी के बाद हताश और परेशान हैं. छात्रा के परिजनों ने बेंगलुरु पुलिस से भी मदद की गुहार की है, लेकिन अब तक कुछ नहीं हो पाया है. दरअसल छात्रा और उसके परिवार का आराेप है कि कोलकाता की संज्ञान कंसलटेंसी ने यह धोखा किया है. एजेंसी ने एडमिशन कराने के नाम पर पैसा ले लिया और बेंगलुरु में बीजीएस ग्लोबल इंस्टटीच्यूट में एडमिशन को बुलाया था. लेकिन, छात्रा और उसके पिता वहां पर पहुंचे, तो वह नहीं आया. अब उसका मोबाइल स्विच आॅफ आ रहा है. छात्रा के परिजन इस ठगी से सदमे में है.
मूल रूप से फतुहा के रहनेवाले हैं छात्रा के पिता उमेश कुमार : गौरतलब हो कि मूल रूप से फतुहा के रहनेवाले उमेश कुमार शिक्षक हैं और पटना के गर्दनीबाग कच्ची तालाब में मकान बना कर रहते हैं.
उमेश कुमार अपनी बेटी तान्या मिली का एमबीबीएस में नामांकन कराना चाहते थे. इसके लिये उन्होंने वेबसाइट के माध्यम से संज्ञान कंसलटेंसी से संपर्क किया था. यह एजेंसी कामाल्या सेंटर कोलकाता 156-ए लेनिन सारानी कोलकाता की है. छात्रा का कहना है कि एजेंसी से दो लोगों ने बेंगलुरु बुलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें