17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनपुन पितृपक्ष मेला पांच से, गंदगी देख बिफरे डीएम

डीएम ने सीओ समेत कई विभागों के अधिकारियों को लगायी जम कर फटकार मसौढ़ी : पुनपुन नदी घाट पर पांच सितंबर से आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से जोर- शोर से शुरू हो गयी है इस बार पहले की अपेक्षा श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा प्रदान करने को अमलीजामा दिया […]

डीएम ने सीओ समेत कई विभागों के अधिकारियों को लगायी जम कर फटकार
मसौढ़ी : पुनपुन नदी घाट पर पांच सितंबर से आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से जोर- शोर से शुरू हो गयी है
इस बार पहले की अपेक्षा श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा प्रदान करने को अमलीजामा दिया जा रहा है .पितृपक्ष मेले को लेकर जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को पुनपुन स्थित शहीद रामानंद-रामगोविंद सिंह पार्क के अतिथि गृह में कई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद पुनपुन घाट व घाट स्टेशन समेत तमाम संपर्क पथों के निरीक्षण के दौरान वहां व्याप्त कुव्यवस्था और गंदगी को देख डीएम बिफर पड़े और मौके पर मौजूद सीओ अंजनी कुमार सिन्हा समेत विद्युत विभाग व पीएचईडी के अधिकारियों को जम कर फटकार लगायी .
डीएम ने हर हाल में पांच सितंबर के पहले मेला स्थल व घाट की व्यवस्था ठीक करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. जानकारी के अनुसार समीक्षा बैठक में पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले की महत्ता को देखते हुए आनेवाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखने, पुनपुन घाट स्टेशन व स्टेशन से घाट पर आनेवाले श्रद्धालुओं के अलावा एनएच -83 से घाट पर आनेवाले संपर्क पथों समेत सुरक्षा व्यवस्था समेत तमाम पहलुओं पर विचार- विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया .मौके पर एसडीओ आनंद शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार पंजियार, बीडीओ अजित कुमार, मेला आयोजन समिति के मधुसुदन सिंह,पंडा समिति के अध्यक्ष सुदामा पांडेय आदि मौजूद थे .
समीक्षा बैठक के बाद पुनपुन घाट व नदी किनारे व्याप्त गंदगी को देख डीएम बिफर पड़े और मौके पर मौजूद सीओ को बुला पूछा कि मेला शुरू होने में मात्र चार दिन बचे हैं और अब तक गंदगी को नहीं हटाया जा सका है . कुछ दिन पूर्व घाट से सटे दक्षिण अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ मकानों के ऊपरी हिस्से को टंगा देख डीएम ने सीओ को उक्त हिस्से तत्काल हटाने को कहा.
मेला के दौरान कहीं किसी प्रकार का हादसा अगर हो गया, तो इसके लिए सीधे तौर पर सीओ को जिम्मेवार ठहराने की बात कहते हुए चेतावनी दे डाली .घाट पर निर्माणरत पंडाल के नीचे यत्र-तत्र जमा पानी को भी देख उन्होंने नाराजगी जतायी. बिजली के लुंज- पुंज तार व घाट पर लगे खराब चापाकल को देख डीएम ने पांच सितंबर के पहले हर हाल में ठीक करने का आदेश दिया .
रेलवे द्वारा अब तक कोई व्यवस्था नहीं करने से लोगों में रोष : पिंडदान करने आनेवाले तीर्थ यात्रियों के लिए रेल प्रशासन द्वारा अब तक पुनपुन घाट स्टेशन पर कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है . इससे लोगों में रोष है.डीएम ने िदये िनर्देश
डीएम ने मेला में आनेवाले श्रद्दालुओं के लिए पुनपुन घाट स्टेशन पर लगातार उद्घोषणा करने व ट्रेन की वस्तुस्थिति से अवगत कराने का हर संभव प्रयास करने को कहा .
पुनपुन घाट पर लगे हाईमास्ट लाईट को मेला शुरू होने के पूर्व ठीक करने का आदेश दिया. इसके अलावा पुनपुन बाजार में स्थित होटलों में बननेवाली सारी मिठाइयों का औषधि निरीक्षक से समय-समय पर जांच करने, पूरे मेला क्षेत्र को पूर्णतः ओडीएफ रखने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें