10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : रेलखंड दुरुस्त नहीं, 27 ट्रेनें आज और 18 कल रहेंगी रद्द

पटना : उत्तर बिहार में आयी बाढ़ से रेलखंड प्रभावित हो गया था. इसमें पुल टूटने से लेकर रेलवे लाइन के ऊपर से बाढ़ के पानी का बहाव हो रहा था. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलखंड की मरम्मत का काम शुरू किया गया है, लेकिन दुरुस्त नहीं किया जा […]

पटना : उत्तर बिहार में आयी बाढ़ से रेलखंड प्रभावित हो गया था. इसमें पुल टूटने से लेकर रेलवे लाइन के ऊपर से बाढ़ के पानी का बहाव हो रहा था. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलखंड की मरम्मत का काम शुरू किया गया है, लेकिन दुरुस्त नहीं किया जा सका है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बुधवार को 27 और गुरुवार को 18 ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
इन ट्रेनों को आज किया गया रद्द :
22511 लोकमान्य तिलक-कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस, 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12407 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस, 12501 गुवाहाटी-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12505 गुवाहाटी-आनंद विहार नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस, 14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस, 15646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, 15723 न्यूजलपाईगुड़ी-सीतामढ़ी एक्स, 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्स, 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स, 12502 नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्कक्रांति एक्स, 12506 नई दिल्ली–गुवाहाटी नॉर्थ इस्ट एक्स, 12524 नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्स, 14056 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल, 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्स, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्स, 25201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्स, 25202 नरकटियागंज–पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्स, 25910 दरभंगा-न्यू तिनसुकिया जीवछ एक्स, 25909 न्यू तिनसुकिया-दरभंगा जीवछ एक्स, 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्स, 12538 मडुआडीह-मुजफ्फरपुर एक्स, 12537 मुजफ्फरपुर-मडुआडीह एक्सप्रेस, 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें