Advertisement
गांधी सेतु की तरह जेपी सेतु पर तैनात होंगे जवान
मुख्य सचिव ने संबंधित विभाग के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सबसे व्यस्त और प्रमुख पुलों की सुरक्षा एवं समुचित परिचालन व्यवस्था पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार की शाम को मुख्य सचिवालय में बैठक की. इसमें यह निर्णय लिया गया कि गांधी सेतु […]
मुख्य सचिव ने संबंधित विभाग के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश
पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सबसे व्यस्त और प्रमुख पुलों की सुरक्षा एवं समुचित परिचालन व्यवस्था पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार की शाम को मुख्य सचिवालय में बैठक की.
इसमें यह निर्णय लिया गया कि गांधी सेतु की तर्ज पर जेपी सेतु (आरा-छपरा) पर भी पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे. एक निर्धारित दूरी पर सभी जवान तैनात रहेंगे. इन्हें अलग-अलग पालियों में चौबीसों घंटे तैनात किया जायेगा. ताकि किसी तरह की दुर्घटना या जाम की स्थिति में तुरंत उचित कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा सीएस ने कहा कि जेपी सेतु पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरें लगायें जायें, जिनसे चौबीस घंटे हर गतिविधि पर सख्त निगरानी रखी जा सकें. इसके अलाव इस सेतु पर एक क्रेन की भी चौबीस घंटे व्यवस्था होगी.
ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में वाहनों को मौके से तुरंत हटाया जा सके. सेतु पर वाहन के परिचालन में किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसका खासतौर से ध्यान रखने के लिए कहा गया है. सुरक्षा से लेकर हर तरह के जरूरी इंतजाम को बनाये रखने की जिम्मेवारी संबंधित थाना और विभागीय अधिकारियों की होगी. इसमें लापरवाही होने पर दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी सीएस ने दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement