10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बाढ़ का असर : डिब्रूगढ़ राजधानी सहित ये 18 ट्रेनें आज भी रद्द

समस्तीपुर रेल मंडल के पांच रेलखंडों पर पहुंच गया बाढ़ का पानी पटना : बाढ़ की वजह से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल के पांच रेलखंडों के साथ-साथ स्टेशनों पर बाढ़ का पानी पहुंच गया, जिससे अब तक ट्रेनों का परिचालन बाधित है. रेलवे ट्रैक दुरुस्त नहीं होने के कारण मंगलवार को भी 18 […]

समस्तीपुर रेल मंडल के पांच रेलखंडों पर पहुंच गया बाढ़ का पानी
पटना : बाढ़ की वजह से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल के पांच रेलखंडों के साथ-साथ स्टेशनों पर बाढ़ का पानी पहुंच गया, जिससे अब तक ट्रेनों का परिचालन बाधित है. रेलवे ट्रैक दुरुस्त नहीं होने के कारण मंगलवार को भी 18 ट्रेनें रद्द की गयी हैं. वहीं, पांच ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गयी हैं. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है, लेकिन अब भी प्रभावित है. अत: 18 ट्रेनें रद्द हैं.
ये ट्रेनें आज की गयी हैं रद्द :
25909 लिंक एक्सप्रेस, 12423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्स, 12505 गुवाहाटी-आनंद विहार नाॅर्थ इस्ट एक्स, 12523 न्यू जलपाइगुड़ी-नयी दिल्ली एक्स, 14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, 15483 अलीपुर द्वार-दिल्ली महानंदा एक्स, 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्स, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्स, 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्स, 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्स, 15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्स, 22411 नाहरलुगान-नयी दिल्ली एसी एक्स, 15619 गया-कामाख्या एक्स, 12236 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स, 12424 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स, 12506 आनंद विहार-गुवाहाटी नॉर्थ इस्ट एक्स, 14056 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल, 15484 दिल्ली-अलीपुर द्वार महानंदा एक्सप्रेस आदि.
मंगलवार की ये ट्रेनें की गयीं शॉर्ट टर्मिनेट :
12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस का समापन फारबिसगंज तक किया गया है.
12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस जोगबनी के बदले फारबिसगंज से खुलेगी.
13248 राजेंद्र नगर-कामाख्या व 13246 राजेंद्र नगर-न्यू जलपाइगुड़ी एक्स का समापन कटिहार तक होगा.
13247 कामाख्या-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस व न्यू जलपाइगुड़ी से खुलने वाली 13245 न्यू जलपाइगुड़ी-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस कटिहार तक आयेगी.
07008 दरभंगा-सिकंदराबाद दरभंगा के बदले बरौनी से खुलेगी.
12 से 17 घंटे देरी से चल रहीं ट्रेनें, यात्रियों को जंक्शन पर बितानी पड़ रही रात
पटना : कानपुर-टुंडला रेलखंड पर पिछले सप्ताह हुए रेल हादसे का असर दानापुर रेलमंडल से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनें पर भी पड़ा. इससे राजधानी एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी व विक्रमशिला पांच से सात घंटे विलंब से जंक्शन पहुंची थी. एक सप्ताह से लगातार संपूर्ण क्रांति 12 घंटे तो कोटा-पटना 15 घंटे देरी से पटना पहुंच रही है. सोमवार को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 12 घंटे और कोटा से पटना आने वाली कोटा-पटना एक्सप्रेस 17 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची. रिशेड्यूल से यात्रियों को जंक्शन पर ही रात बितानी पड़ी.
11 घंटे रिशेड्यूल की गयी पटना-कोटा एक्सप्रेस : पटना-कोटा एक्सप्रेस का जंक्शन से रवाना होने का निर्धारित समय दिन में 11:50 बजे है, लेकिन शनिवार को कोटा से पटना आ रही कोटा-पटना एक्सप्रेस 17 घंटे की देरी जंक्शन पहुंची. ट्रेन 11 घंटे रिशेड्यूल की गयी, जो रात 10:30 बजे रवाना की गयी
एक घंटे लेट खुली राजेंद्र नगर- हावड़ा एक्सप्रेस : राजेंद्र नगर से हावड़ा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के एक घंटे विलंब से खुलने से यात्री काफी परेशान हुए. ट्रेन समय पर प्लेटफॉर्म पर पहुंच भी गयी, लेकिन बोगियों का गेट अंदर से बंद था. करीब पौन घंटे बाद रात दस बजे गेट खोला गया, तब जाकर यात्री प्रवेश कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें