21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व को लेकर नौबतपुर में गोलीबारी, फैली दहशत

तीन दिनों के भीतर गोलीबारी की दूसरी घटना नौबतपुर ्र नौबतपुर बाजार में गुरुवार की देर रात गोलीबारी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि रविवार को बदमाशों ने फिर गोलीबारी कर दहशत फैला दी. फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दिनदहाड़े सरेआम गोलियां चला कर बदमाशों ने […]

तीन दिनों के भीतर गोलीबारी की दूसरी घटना
नौबतपुर ्र नौबतपुर बाजार में गुरुवार की देर रात गोलीबारी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि रविवार को बदमाशों ने फिर गोलीबारी कर दहशत फैला दी. फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दिनदहाड़े सरेआम गोलियां चला कर बदमाशों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दे डाली. फायरिंग थाना क्षेत्र के चेचौल बगीचा से शुरू हुई.
जहां से हवाई फायरिंग करते बाइक सवार बदमाशों ने नौबतपुर बस पड़ाव और फिर एनएच 98 पर महराजगंज गांव के सामने गोली चलाते चकियापर गांव में घुस गये. इस दौरान पुलिस कहीं नजर नहीं आयी. इस घटना के प्रतिशोध में जब चेचौल के लोग चकियापर गांव पर चढ़ कर गाली-गलौज करते हवा में गोलियां चला कर बदमाशों को बाहर निकलने की चुनौती दी, लेकिन कोई बाहर नहीं निकला.
तब तक स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी, लेकिन कोई पकड़ा नहीं जा सका. इस घटना को लेकर चेचौल निवासी शंभु कुमार ने स्थानीय थाने में कबड्डी खेल रहे गांव के लड़कों पर हत्या की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाते हुए चकिया निवासी रंजीत, दीपक समेत तीन को नामजद किया है. थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही. नामजद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही. इस घटना के बाद लोगों में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें