Advertisement
जमीन विवाद को लेकर मारपीट, एक घायल
खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के चकहुसैन मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर दंबगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में पटना भेजा गया. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ चकहुसैन मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर चकहुसैन मोहल्ला […]
खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के चकहुसैन मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर दंबगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में पटना भेजा गया.
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ चकहुसैन मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर चकहुसैन मोहल्ला निवासी उदय शंकर भारती और पचरूखिया निवासी रवींद्र यादव के बीच बाउंड्री निर्माण को लेकर विवाद हुआ. उदय शंकर भारती को रवींद्र यादव ने अपने दोस्तों के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया.
घटना के सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया. बाद में वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना देने पर खुसरूपुर पुलिस ने रवींद्र यादव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व से जमीन विवाद है, जिसमें रविवार की सुबह दोनों पक्षों में मारपीट हुई.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement