बोरिंग रोड में किराये के फ्लैट में चल रहा था सेक्स रैकेट
पुलिस का देर रात गोकुल पथ के जगनदेव अपार्टमेंट में छापा
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड स्थित गोकुल पथ रोड के जगनदेव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पांच पुरुषों व तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने वहां से पांच हजार नगद, पांच एटीएम कार्ड, वोटर कार्ड, दो पैन कार्ड, गांजा, कंडोम, शराब व बियर की बोतलें बरामद की हैं. दो युवक फरार हो गये. गिरफ्तार युवकों में दीघा का अनिल कुमार, सोनी राय, जहानाबाद का जीतू राय व नवादा का प्रमोद कुमार व दीपक है. विनोद संचालक है, जो भागने में सफल रहा.
तीन टीमों ने घेरा
शनिवार की रात एक बजे पुलिस ने अपार्टमेंट में छापेमारी की. पुलिस की एक टीम मकान के नीचे व दूसरी टीम पास के मकान में खड़ी थी, जबकि तीसरी टीम ने उक्त फ्लैट का दरवाजा खटखटाया. दीपक ने दरवाजा खोला. लेकिन, पुलिस को देख कर दरवाजा बंद करने की कोशिश की. पुलिसकर्मी दरवाजे को ठोकर मार कर अंदर दाखिल हुए, जहां पर तीन जोड़े आपत्तिजनक हालत में थे. दो युवक फरार हो गये, जबकि दीपक ने छत से कूद कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के जवान ने उसे दौड़ कर पकड़ लिया.