पटना : सृजन घोटाले को टेक-ओवर करने के बाद आगे की जांच के लिए सीबीआइ की एक विशेष टीम अगले सप्ताह पटना और भागलपुर का दौरा कर सकती है. टीम के आने की तिथि की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. विभागीय सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह टीम का आना तय माना जा रहा है. फिलहाल सीबीआइ ने सृजन घोटाले में अब तक दर्ज 14 में से 13 एफआइआर की कॉपी को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करवाकर नयी दिल्ली मंगवा ली है.
पटना कार्यालय के माध्यम से सभी एफआइआर की कॉपी को नयी दिल्ली स्थित सीबीआइ मुख्यालय भेजा गया है. सीबीआइ की टीम जब यहां जांच करने पहुंचेगी, तो इससे जुड़े सभी पहलुओं की तहकीकात करेगी. साथ ही इससे जुड़े अब तक गिरफ्तार और अन्य कई संबंधित लोगों से भी पूछताछ हो सकती है.
सूत्रों के मुताबिक सीबीआइ की टीम इस मामले की जांच के क्रम में जब पटना और भागलपुर आयेगी, तब इस मामले से जुड़े सभी कागजात और दस्तावेजों को इओयू की टीम से प्राप्त करके अपने साथ ले जायेगी. अब तक सृजन मामले में बिहार पुलिस ने 14 एफआइआर दर्ज की है.
टीम के बिहार पहुंचने के बाद ही इससे जुड़े सभी कागजात और दस्तावेज किये जायेंगे हैंड ओवर